WWW

वर्ल्ड वाइड वेब आविष्कार, इतिहास और उपयोग

www का पुरा नाम

WWW का पूर्ण रूप World Wide Web है।

World Wide Web पूर्ण रूप से non-linear होता है । Non linear का अर्थ है कि आपको सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए किसी पूर्व निर्धारित क्रम का अनुसरण नहीं करना होता है।

WWW का उद्भव (Evolution of www in hindi)

WWW stands for World Wide Web. WWW का विचार स्विट्ज़रलैण्ड में 1989 में CERN (परमाणु अनुसंधान का यूरोपियन केन्द्र) द्वारा प्रदान किया गया था ।

सर्वप्रथम परस्पर connected documents वाले web का प्रस्ताव मार्च 1989 में CERN के एक भौतिक वैज्ञानी टिम बर्नरली द्वारा आया । इस प्रस्ताव पर आधारित प्रथम text-based प्रतिरूप फरवरी 1991 में आया। विस्तार की यह प्रक्रिया चलती रही और इसी के चलते 1993 में पहले graphical interface, mosaic का उद्भव हुआ । Mosaic की coding लिखने वाले Mark Andreeson थे।

WWW के मूल तथ्य  Basic Features of WWW

1. Hypertext Information System

Hypertext information system के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि text को एक आम पुस्तक की भाँति एक rigid तथा linear structure में पढ़ने के बजाए आप एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से जा सकें । आपको इसमें अधिक जानकारी मिलती है । आप आसानी से पीछे जा सकते हैं , दूसरे topics पर जा सकते हैं तथा उस text को पढ़ सकते हैं जिसे आप उस समय पढ़ना चाहते हैं ।

2. Graphical तथा आसान ( Graphical & Easy )

अब web , text के साथ graphics , sound तथा video को दिखाने की क्षमता भी रखता है । अधिक नवीन browsers तो multimedia से जुड़ी हुई applications भी दिखा देते हैं । सबसे अधिक खास बात यह है कि यह सब कार्य अत्यधिक आसान होता है – केवल आपसे एक click दूर ।

3. Cross – Platform

Cross – platform होने का अर्थ है कि आप web को किसी भी company के hardware पर किसी भी operating system के साथ तथा किसी भी प्रकार के display के साथ access कर सकते हैं ।

4. विभाजित ( Distributed ) :

Web इतनी अधिक मात्रा में सूचना इसलिए प्रदान करती है क्योंकि वह सूचना ( information ) हजारों web sites पर बिखरी हुई रहती है ।

5. गतिशील ( Dynamic )

जिन व्यक्तियों ने कोई site बनाई है , वह उसे कहीं भी और किसी भी समय update कर सकते हैं क्योंकि web पर आने वाली सूचना उसी site पर होती है जिसने वह सूचना प्रकाशित की है ।

6. Interactive

इसका अर्थ है कि हमें web पर कहीं और जाने के लिए या किसी दूसरे page को खोलने के लिए केवल link को select करना होता है ।

WWW Browsers

  • Web browser वह program है जिसका उपयोग करके आप World Wide Web पर उपलब्ध सूचनाओं को pages के माध्यम से देखते हैं । Browser को यदा – कदा web client या internet navigation tool के नाम से भी पुकारा जाता है परन्तु सर्वाधिक प्रचलित नाम web browser ही है ।
  • Web पर स्थित document को web page कहते हैं । किसी भी site या document का पहला web page , जिसके साथ आगे भी web pages की पूरी श्रेणी हो , को उस web site का home page कहते हैं । इन pages को किसी user को दिखाने का कार्य browsers का होता है अतः browser वह program है जिसे web तथा user के बीच में interface provide करने के लिए काम में लिया जाता है । यह web pages को display करता है तथा विभिन्न web pages में आसानी से jump करने की अनुमति प्रदान करता है । यह web content को पढ़ने , save करने , download करने , download करने , copy या print निकालने , mail भेजने तथा प्राप्त करने , visited sites की history record करने तथा किसी address पर bookmark लगाने का कार्य करता है ।
  • Internet Explorer तथा Netscape Navigator इस समय सर्वाधिक प्रचलित browsers हैं । Internet Explorer को Microsoft Corporation ने बनाया है तथा Netscape Navigator को Netscape Communication Corporation ने निर्मित किया है ।
  • किसी भी web browser के निम्न दो कार्य होने चाहिए

1. कोई URL देने पर वह उस सूचना को access करने योग्य होना चाहिए अर्थात् अगर hypertext web document की बात की जाए तो इसका मतलब है कि browser HTTP protocol का उपयोग करते हुए web address से communicate करे ।

2. चूँकि web उस सूचना को भी manage कर सकता है जो FTP या Gopher server में हो , Usenet news posting में हो या e – mails में हो , अत : browser को इन servers या protocols से भी communicate करना चाहिए ।

  • NCSA Mosaic

Mosaic विश्व का सबसे पहला full – colour graphical web browser था ।Mosaic को University of Illuinois में National Centre for Supercomputing Applications ( NCSA ) द्वारा निर्मित किया गया था ।

  • Lynx

यदि आपके कम्प्यूटर में कोई textual operating system ( जैसे MS – COS , UNIX आदि ) है तो Lynx आपके लिए सबसे अच्छा browser है ।

  • Netscape Navigator

Netscape Navigator , जिसे सिर्फ Netscape के नाम से भी जाना जाता है , Windows , Macintosh तथा Unix के विभिन्न versions के लिए भी उपलब्ध है ।

  • Internet Explorer

सिर्फ Explorer या IE के नाम से जाना जाने वाला यह browser अपेक्षाकृत नवीन है । यह Microsoft द्वारा निर्मित है ।

HTTP

  • HTTP का पूर्ण रूप Hyper Text Transfer Protocol है । यह वह protocol या नियमों का set है जो दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों hypertext को transfer करते हैं । HTTP एक तकनीक है | user के द्वारा किसी hypertext link को select किये जाने पर के मध्य सम्बन्धित documents को खोलने के लिए काम में आती है
  •  Hypertext ऐसा text होता है जिसे एक विशेष language , Hyper Text Markup Language ( HTML ) , में code किया जाता है । HTML codes को links बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
  • यह प्रोटोकॉल ISO मानकों पर आधारित एक non – proprietory , platform – independent तथा open – document architecture है ।

 Uniform Resource Locator ( URLs )

  • इण्टरनेट पर World Wide Web द्वारा उपलब्ध किसी भी संसाधन को देखना संभव बनाने के लिए सूचना के हर page एक unique identifier निरुपित करता है , जिसे uniform resource locator ( URL ) कहा जाता है ।
  • किसी भी URL में alphabets , digits या special characters हो सकते हैं किसी URL का मूल ढाँचा श्रेणीबद्ध रूप में होता है और यह श्रेणी बाँई से दाँई ( left to right ) ओर बढ़ती है । protocol : \\ server – name.domain – name.top – level domain : port / directory / filename

Other

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *