कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp वीडियो कॉल कैसे करें इस वक्त हम WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग या वॉयस कॉल के लिए ही नहीं बल्कि वीडियो कॉल के लिए भी करते है। और व्हाट्सएप की सबसे अच्छी बात यह है की यह बिल्कुल फ्री है। हालांकि, वीडियो कॉल के लिए ठीक-ठाक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। आप स्मार्टफोन के अलावा व्हाट्सएप के वेब वर्जन के माध्यम से भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। आइए जानते हैं Whatsapp web के जरिए कैसे कर सकते हैं वीडियो कॉल
WhatsApp Web पर वीडियो कॉल कैसे करे
- Whatsapp web के जरिए video call करने के लिए सबसे पहले आपको वेब ब्राउजर में Whatsapp ओपन करना होगा
- यहां आपको Create a Room रूम का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉट-अप आएगा, उस पर टैप करके आगे बढ़े
- रूम क्रिएट करके उन लोगों को लिंक भेजें, जिनके साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं
- इस तरह आप आसानी से व्हाट्सएप वेब के जरिए वीडियो कॉल कर सकेंगे
आपको बता दें कि WhatsApp के प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फीचर मौजूद हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। इन्ही में से एक है म्यूट वीडियो फीचर। इस फीचर को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया है। इस फीचर की बात करें तो यूजर्स इसके जरिए वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकेंगे। जब वीडियो दूसरे यूजर तक पहुंचेगी, तो उसे वीडियो में कोई आवाज सुनाई नहीं देगी। यूजर्स व्हाट्सएप में जाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वीडियो को म्यूट कैसे करे
किसी भी वीडियो की आवाज बंद करने के लिए व्हाट्सएप पर जाएं। यहां आपको उस यूजर के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है, जिसे आप वीडियो भेजना चाहते हैं। मैसेज बॉक्स ओपन होने के बाद गैलरी पर टैप करें। अब उस वीडियो को चुनें, जिसकी आवाज म्यूट करनी है। जैसे ही आप वीडियो पर टैप करेंगे, तो आपको लेफ्ट साइड में स्पीकर का आइकन दिखाई देगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।