What is VPN

VPN क्या है और कैसे काम करता है? What is VPN and how does it work?

वीपीएन (VPN) का पूरा नाम ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ है। यह एक ऐसी इंटरनेट पर उपयोग की जाने वाली सेवा है जो आपके डाटा को लीक होने से बचाती है आपके आईपी एड्रैस को छिपाता है और आपको ऑनलाइन गोपनियता प्रदान करती है। वीपीएन की वजह से आप खुद को ऑनलाइन गोपनीय रख सकते है। इसे खास क्षेत्र या देश मे ब्लॉक वैबसाइट को एक्सैस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है‌‌।

VPN (virtual private network) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क क्या है what is VPN in Hindi

VPN का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है। यह नेटवर्क और पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने की तकनीक है। यह इंटरनेट में प्राइवेट नेटवर्क और Wifi में सुरक्षित कनेक्शन बनाता है। VPN का प्रयोग COMPUTER और फोन पर VPN एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। VPN की सहायता से ऑनलाइन अपनी पहचान को गुप्त रखा जा सकता है। बड़े-बड़े ऑर्गेनाइजेशन अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए VPN का प्रयोग करते हैं।

VPN कैसे कार्य करता है (how VPN work in Hindi)

VPN हमारे कनेक्शन को सुरक्षित रखता है। और हमारे द्वारा जो भी किया गया कार्य हो उसके डाटा को पूर्णतया सुरक्षित रखता है। VPN एक सर्वर है इससे एसपी को पता नहीं चलता कि आप कौन ISP वेबसाइट को एक्सेस कर रहे हो। ISP ने किसी वेबसाइट को ब्लॉक कर रखा है तो भी वीपीएन सर्वर से आप उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हो।

VPN सर्वर फ्री में भी उपलब्ध है‌ जब हम बिना वीपीएन के किसी चीज भी अच्छे से करते हैं तो वह LAN पर कार्य करता है। तब अपना डाटा इतना सिक्योर नहीं रहता है लेकिन वीपीएन से कनेक्ट करने के बाद अपना डाटा सुरक्षित हो जाएगा

VPN के फायदे एवं लाभ (benefit of VPN in Hindi)

  • VPN के माध्यम से किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन किया जा सकता है।
  • वीपीएन की सहायता से हम खुद की आइडेंटी को छुपा सकते हैं।
  • वीपीएन के माध्यम से कंट्री की लोकेशन भी चेंज की जा सकती है जैसे कि अगर आप इंडिया में टिक टॉक यूज़ करना चाहते हो तो आप वीपीएन से अपनी लोकेशन चेंज करके टिकटोक यूज कर सकते हैं।
  • VPN को फ्री में भी यूज किया जा सकता है। वैसे आप पैसे में भी खरीद सकते हो
  • वीपीएन से आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हो हेकर आपके डाटा को हैक भी नहीं कर सकते।

VPN के नुकसान losses of VPN in Hindi

VPN के नुकसान निम्न है।

  • फ्री वीपीएन सर्विस आपके डाटा को गलत तरीके से यूज कर सकती है और आप को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • हैकर VPN को यूज करके अपनी पहचान को छुपा सकते हैं।
  • वीपीएन को यूज करने से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। इससे आपको स्लो स्पीड की समस्या देखने को मिलेगी।
  • वीपीएन कुछ समय के लिए ही फ्री होते हैं इसके बाद में आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो कहीं बार महंगा पड़ जाता है।

VPN का पूरा नाम full form of VPN

वीपीएन का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क virtual private network है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *