Amazon flex क्या है Amazon flex से पैसे कैसे कमाए 2022(what is amazon flex how to earn money from amazon flex in Hindi, apply for amazon flex)
अमेजॉन वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो अपने काम की वजह से काफी ज्यादा पसंद की जाती है अगर आप Amazon पर business associate बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो चलिए जानते हैं कि Amazon flex क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
अमेजॉन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो और आपके द्वारा खरीदे गए सामान को निर्धारित पते पर पहुंचाने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है इसके लिए स्वयं का वाहन होना जरूरी है।
Amazon flex क्या है ( what is Amazon flex in Hindi 2022)
Amazon flex अमेजॉन की प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस है जिसे कोई भी व्यक्ति हैं पार्ट टाइम जॉब के रूप में कर सकता है, आप भी अगर पैसा कमाना चाहते हो तो अमेजन की इस सर्विस को ज्वाइन करके पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हो। Amazon flex में आप अपने हिसाब से टाइम रख सकते हो। Amazon flex से अमेजॉन की डिलीवरी नेटवर्क मजबूत बनती है जिसका पूरा फायदा ग्राहकों को होता है और कहीं सारे लोगों को इससे रोजगार भी मिलता है।
Amazon flex से पैसे कैसे कमाएं
Amazon flex से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon flex प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं आप डिलीवरी पार्टनर के रूप में अमेज़न पर रजिस्टर हो जाएंगे जिसके बाद में आपको जहां पर डिलीवरी करना है उसे एरिया को सेलेक्ट कर लेना और अगर आप का टाइम Amazon flex पर काम करना चाहते हैं तो आप अपना टाइम भी सेट कर सकते हैं Amazon flex पर काम करके आप महीने के दस से ₹15000 कमा सकते हैं।
Amazon flex कैसे Join करे या Amazon flex से कैसे जुड़े
Amazon flex को ज्वाइन करने के लिए आपको नियम स्टेप को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको अमेजन की वेबसाइट flex.amazon.in पर जाना होगा साइड पर जा करो आपको अमेजॉन द्वारा दिया गया फॉर्म को भरना होगा। ध्यान रखिएगा फाॅर्म आपकी जानकारी सही होनी चाहिए
- इसके बाद में Get the app पर क्लिक करके Amazon flex app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद में ऐप को ओपन करके create new account पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट बना लेना है जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जैसे कि पर्सनल डिटेल पैन कार्ड अकाउंट नंबर लाइसेंस नंबर इसके बाद में आपको allow कर देना है।
- इसके बाद में आपसे background वेरीफिकेशन मांगेगा जिसको वेरीफाइड करना अनिवार्य है। इस तरह से आप Amazon flex ज्वाइन कर सकते हो।
Amazon flex जॉइन करने के लिए क्या क्या आवश्यकता है
Amazon flex में ज्वाइन होने के लिए निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है
- Amazon flex को ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपके पास वाहन का होना जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इंश्योरेंस सर्टिफिकेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- पैन कार्ड का होना जरूरी है
- इनके अलावा आपके पास में एक स्मार्टफोन होना जरूरी है जिससे कि आप सारा काम कर पाएंगे।
Some popular article
- Quora से पैसे कैसे कमाए
- FREE FIRE खेल कर पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल बैंकिंग क्या हैं कैसे काम करता हैं लाभ हानि, बैंकिंग एप लिस्ट