subhankar pratyush pathak (Air11) UPSC topper

शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने यूपीएससी परीक्षा में 11वी रैंक लाकर नाम किया रौशन, गांव में बंटी मिठाई

मोतिहारी के पताही प्रखंड के नारायणपुर गांव के राजेश पाठक के बड़े पुत्र शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने 11वीं रैंक प्राप्त कर अपने गांव सहित जिले का नाम रौशन किया।

IAS Shubhankar Pratyush Pathak ने B.Tech IIT Dhanbad से किया है।

UPSC कि तैयारी करने के लिए job को resign दे दिया और तैयारी में जुट गए । 

IAS Shubhankar Pratyush Pathak का कहना है कि लोग कहते है कि UPSC बहुत कठिन exam हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

उनके अनुसार स्वयं में जुनून होना चाहिए कि मैं यह कर सकता हूँ तो सफलता अवश्य मिलेगी।

प्रत्यूष बताते हैं कि वह exam कि तैयारी के लिए प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे।

और उन्हे यह विश्वास था कि वो यह कर सकते हैं तभी उन्हे UPSC CSE 2021 में AIR 11 प्राप्त हुआ। 

IAS Shubhankar Pratyush Pathak ने UPSC कि तैयारी 2020 से शुरू कि और 2021 में Exam दिया जिसमे उन्हे सफलता हाथ लगी।