वो ब्राह्णण सिपाही मंगल पांडे थे, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का पहला विद्रोही भी कहा जाता है

अगर वो नहीं होते तो आजादी की लड़ाई की चिंगारी उस तरह 1857 में सुलगी ही नहीं होती.

मंगल पांडे का आज यानि 19 जुलाई को जन्मदिन है.

वर्ष 1827 में बलिया के नगवा में उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ.

21 मार्च 1857 के दिन जब बैरकपुर में 34वीं पलटन की परेड चल रही थी,

तभी मंगल पांडे अपनी भरी हुई बंदूक लेकर कतार में सामने आ गया.

उसने अपने साथियों को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए ललकारा.

लेकिन उसका कोई भी साथी अपनी जगह से हिला भी नहीं.

अपने साथियों को आगे नहीं बढ़ता देखकर मंगल पांडे ने सार्जेंट मेजर ह्यूसन पर गोली चला दी.

अपने साथियों को आगे नहीं बढ़ता देखकर मंगल पांडे ने सार्जेंट मेजर ह्यूसन पर गोली चला दी.