IND vs WI: भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हराया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर सिमट गई।

बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था।

जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।

ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरह से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए।

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले।

इस मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला और दोनों बार भारतीय पारी को ही बीच में रोकना पड़ा।