ये 5 बातें अपनाकर संपत्ति को कर सकते हैं 10 गुना
आज के समय में धन-संपदा जोड़ने वाले निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश का फायदा उठाया है
इक्विटी ने 5 सालों में 11%, 10 सालों में 17%, 15 सालों में 13.6% और 20 सालों में 12.9% रिटर्न दिया है।
आप भी अपनी संपत्ति को 10 गुना बढ़ाना चाहते है तो इक्विटी निवेश इसका सबसे अच्छा तरीका हो सकता है
औसत महंगाई दर 6.3% मानते हुए 9% से कम वाले किसी भी निवेश में आपका धन बढ़ने की जगह घटता है
इसलिए सालाना 9% से ज्यादा रिटर्न देने वाले एसेट में ही निवेश करना चाहिए
महामंदी को छोड़कर बियर मार्केट यानी गिरावट का बाजार अधिकतम 6 महीने रहता है
लेकिन अधिकांश निवेशक घाटे से घबरा कर बाजार से बाहर हो जाते हैं ऐसा न करें
बढ़ती महंगाई को देखते हुए एक समय बाद आपकी बचत की कीमत शून्य हो सकती है जबकि निवेश का रिटर्न संपत्ति को बढ़ाता रहता है