virat kohli

विराट कोहली का जीवन परिचय virat kohli biography, virat kohli age, virat kohli net worth

Virat क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर International cricketer है। वर्तमान मे यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान captain  भी है इसके अलावा सन्  2003 से इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League (IPL) मे राँयल चैलेंजर्स बंगलोर Royal Challengers Bangalore की टीम के कप्तान है. क्रिकेट मे दिये गये इनके योगदान के लिये इनको 2017 मे पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.

विराट कोहली का करियर – Virat Kohli Career

 विराट कोहली virat kohli का अंडर-19 विश्वकप मैच मलेशिया में हुआ था और इन्होनें इस मैच में इंडिया को जीत दिलवाई थी। इसी मैच के बाद virat kohli का सेलेक्शन वन डे इंटरनेशनल मैच के लिए हुआ था। उन्होनें ये मैच श्री लंका के खिलाफ खेला था। और फिर 2011 में उन्हें वर्ल्ड कप World cup में खेलने का मौका मिला था और उसमें भी इंडिया की जीत हुई थी।

इसके बाद वे एक के बाद एक मैच खेलते रहे और एक अच्छे बल्लेबाजों में इनकी गिनती होने लगी है और अब वे क्रिकेट की दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी के रूप में मशहूर हैं।

विराट कोहली की शिक्षा  (EDUCATION OF VIRAT KOHLI)

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली Vishal Bharti Public School, Delhi से हुई थी.  इनकी विशेष रूचि क्रिकेट में थी, जिसके चलते मात्र 8 – 9 साल की उम्र मे इनके पिता ने इनका क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया, जिससे यह सही तरीके से और पूरे मन से  क्रिकेट सीख सके. इन्होंने दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे राजकुमार शर्मा से क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा  एकेडमी Sumit Dongra Academy मे पहला मैच खेला.

 विराट कोहली के बारे में जानकारी

  • 2008 से इन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय (एक दिवसीय) क्रिकेट की शुरुआत की  virat kohli 2011 के विश्व कप जितने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
  • विराट ने एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद कोहली किंग्स्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेला था.
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में, कोहली ने शतक बना कर भारत को 17 रनों से जीता दिया

विराट कोहली का आईपीएल में करियर virat kohli ipl

  • विराट कोहली INDIAN PREMIER LEAGUE के पहले दौर से ही Royal Challengers Bangalore के लिए खेलते आ रहे हैं साथ ही ये Royal Challengers Bangalore के कप्तान भी है.
  • 2016 INDIAN PREMIER LEAGUE में विराट कोहली  Orange cap के विजेता भी बन चुके है ।

Virat kohli net worth

2020 में विराट कोहली की कुल संपत्ति (अनुमान): $ 26 मिलियन।  चीकू 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore  के लिए फ्रेंचाइजी खिलाड़ी हैं। उसी वर्ष उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए भी डेब्यू किया। 

Virat Kohli education in Hindi

विराट कोहली ने 12वीं तक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। 1998 में विराट कोहली ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की और पूरा फोकस क्रिकेट पर रखा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *