UPSC IAS परीक्षा पैटर्न 2021 , आईएएस एग्जाम पैटर्न एंड सिलेबस , UPSC IAS पाठ्यक्रम 2021,
- IAS SYLLABUS – नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार , वर्तमान में प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्रपत्र शामिल हैं । पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का है जबकि दूसरे को सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा ( Civil Services Aptitude Test ) या ‘ सीसैट ‘ कहा जाता है और यह क्वालीफाइंग पेपर के रूप में है ।
- दोनों प्रश्नपत्र 200-200 अंकों के होते हैं । पहले प्रश्नपत्र ( सामान्य अध्ययन ) में 2-2 अंकों के 100 प्रश्र होते हैं जबकि दूसरे प्रश्नपत्र ( सीसैट ) में 2.5-2.5 अंकों के 80 प्रश्र ।
- दोनों प्रश्नपत्रों में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू है जिसके तहत 3 उत्तर गलत होने पर 1 सही उत्तर के बराबर अंक काट लिये जाते हैं । सीसैट में निर्णयन क्षमता से संबद्ध प्रश्नों में गलत उत्तर के लिये अंक नहीं काटे जाते ।
- चूंकि अब सीसैट पेपर को सिर्फ क्वालीफाइंग कर दिया गया है इसलिये प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिये किसी भी उम्मीदवार को सीसैट पेपर में सिर्फ 33 प्रतिशत अंक ( लगभग 27 प्रश्न या 66 अंक ) प्राप्त करने आवश्यक हैं । अगर वह इससे कम अंक प्राप्त करता है तो उसे फेल माना जाता है । अब कट – ऑफ का निर्धारण सिर्फ प्रथम प्रश्नपत्र यानी सामान्य अध्ययन के आधार पर किया जाता है ।
आईएएस सिलेबस इन हिंदी PDF Download 2021 | संघ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा
Civil Service Exam प्रश्नपत्र -1
प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्रपत्र -1 का संबंध ‘ सामान्य अध्ययन ‘ से है । इसका पाठ्यक्रम निम्नलिखित है
1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ ( Current events of national and international importance )
2. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ( History of India and Indian National Movement )
3.भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक , सामाजिक , आर्थिक भूगोल ( Indian and World Geography – Physical , Social , Economic Geography of India and the World )
4. भारतीय राज्यतंत्र और शासन- संविधान , राजनीतिक प्रणाली , पंचायती राज , लोकनीति , अधिकारों संबंधी मुद्दे इत्यादि ( Indian Polity and Governance – Constitution , Political System , Panchayati Raj , Public Policy , Rights Issues etc )
5. आणिक और सामाजिक विकास- सतत् विकास , गरीबी , समावेशन , जनसांख्यिकी , सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि ( Economic and Social Development , Sustainable Development – Poverty , Indusion , Demographics , Social Sector initiatives etc ) ।
6. पथावरणीय पारिस्थितिकी , जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे , जिनके लिये विषयगत विशेषज्ञता – that do not require subject specialization ) । आवश्यक नहीं है ( General issues on Environmental Ecologh2y , Bio – diversity and clirnate change
7. सामान्य विज्ञान ( General Science ) ।
UPSC IAS सिलेबस 2021 PDF | UPSC IAS सिलेबस 2021 PDF डाउनलोड
Civil Service Exam प्रश्रपत्र -2
प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र -2 का संबंध सीसैट ‘ से है । इसका पाठ्यक्रम निम्नलिखित है
• बोधगम्यता ( Comprehension ) ।
• संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल ( Interpersonal skills including communication skills )|
• तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता ( Logical reasoning and analytical ability) ।
• निर्णय लेना और समस्या समाधान ( Decision – making and problem solving ) ।
• सामान्य मानसिक योग्यता ( General mental ability ) ।
• आधारभूत संख्ययन ( संख्याएँ और उनके संबंध , विस्तार – क्रम आदि ) ( दसवीं कक्षा का स्तर ) ; आँकड़ों का निर्वचन ( चार्ट , ग्राफ , तालिका , ओंकड़ों की पर्याप्तता आदि- दसवीं कक्षा का स्तर ) [ Basicnumeracy ( numbers and their relations , orders of magnitude , etc. ) ( Class X level ) . Data interpretation ( charts . graphs , tables , data sufficiency etc. ( Class X level ) ]
नोट – प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकृति ( Objective type ) के प्रश्न पूछे जाते हैं , जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रक्षा के लिये दिये गए चार संभावित विकल्पों ( a , b.C और d ) में से एक सही विकल्प का चयन करना होता है ।
how to apply online for Passport 2021