UPI 2.0 का शुभारंभ कब किया गया और इसकी विशेषताएं [upi 2.0 lunch date and upi 2.0 features in hindi, upi 2.0 lien]
पैसों की लेनदेन के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI सिस्टम की शुरुआत की है, UPI के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट आसान हो जाता है इसके द्वारा digital wallet, credit or debit की भी आवश्यकता नहीं होती है. यह प्रणाली तत्काल भुगतान सेवा आइएमपीएस स्ट्रक्चर पर कार्य करती है। UPI के द्वारा पैसों का लेन देन बहुत आसान हो जाता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे upi 2.0 features और upi 2.0 launch date के बारे में पूरी जानकारी।
UPI 2.0 का शुभारंभ upi 2.0 launch date
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एकीकृत भुगतान इंटरफेस को अधिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करते हुए 16 अगस्त 2018 को UPI 2.0 launch किया, UPI 2.0 launch मुंबई में किया गया।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) क्या है?
UPI वह को 2016 में लांच किया गया था और इसके माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को काफी समय की बचत हुई है। UPI एक भुगतान प्रणाली है जो स्मार्टफोन का उपयोग करके किसी भी दो बैंक खातों के बीच धन हस्तांतरण की अनुमति देती है।
upi 2.0 features (upi 2.0 की विशेषताएं)
वन टाइम मैंडेट one time mandate
upi 2.0 के द्वारा ग्राहक लेन देन को पूर्व अधिकृत कर सकते हैं और बाद की तारीख में भुगतान कर सकते हैं इससे ग्राहकों को भुगतान करने में किसी प्रकार की भूल नहीं होगी।
ओवरड्राफ्ट खाते को जोड़ना link over draft account
upi 2.0 के अंतर्गत ग्राहक अपने चालू खाता और बचत खाते के अलावा ओवरड्राफ्ट खाते को भी यूपीआईए से जोड़ सकते हैं।
इनबॉक्स में इनवॉइस invoice in the inbox
upi 2.0 के द्वारा ग्राहक भुगतान करने से पहले व्यापारी द्वारा भेजे गए चालान की जांच भी कर सकते हैं इसके द्वारा भुगतान करने से पहले लिंक के माध्यम से भुगतान किए जा रहे चालान की जांच कर पाएंगे और इसका सत्यापन भी कर पाएंगे
QR में सुरक्षा परत security layer in QR
upi 2.0 में क्यूआर स्कैनर की सुविधा भी दी गई है जिसके माध्यम से ग्राहक तुरंत लेन-देन कर सकेंगे और यह सबसे आसान भी है।
- Bank Rules For Death Claim 2022:अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद खाते में जमा पैसा किसको मिलेगा? जानें डेथ क्लेम से जुड़ी जरूरी जानकारी
- मोबाइल बैंकिंग क्या हैं कैसे काम करता हैं लाभ हानि, बैंकिंग एप लिस्ट
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए