Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2022 (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat in Hindi 2022, Online Apply, Eligibility, Documents, Official Website)

Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat in Hindi 2022- गुजरात सरकार ने राज्य में बजट 2022-23 के दौरान गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना की घोषणा की गई है। यह स्कीम गुजरात राज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए शुरू की जा रही है। यह योजना गुजरात राज्य के निवासियों के लिए बहुत लाभदायक होने वाली है अगर आप भी गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख में हम इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

यदि आप भी गुजरात राज्य के निवासी हैं तो यह योजना आपके लिए लाभदायक हो सकती है। अगर आप इस योजना के बारे में सारी डिटेल जाना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको इस स्कीम से संबंधित सारी बातें बताएंगे।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2022 (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat in Hindi)

योजना का नामगुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना
राज्य गुजरात राज्य में
किसने शुरू कीगुजरात की राज्य सरकार
किसके लिए शुरू कीराज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए
उद्देश्य1000 दिन तक फ्री में पोष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा
योजना के लिए बजटलगभग 4000 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाजल्दी शुरू होगी
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
हेल्पलाइन नंबर079-232-57942

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना क्या है (What is Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat)

गुजरात सरकार ने अपने बजट में सुपोषित माता स्वास्थ्य बाल योजना की शुरुआत की है, इस योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओं को पौष्टिक भोजन की सुविधाएं दी जाएगी, गर्भवती है दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए उचित और बेहद जरूरी है इसीलिए सरकार नहीं गरीब महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की है राज्य में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें उचित प्रकार का आहार नहीं मिल पाता है। राज्य सरकार ऐसी महिलाओं को हर महीने फ्री में 1 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना दाल और 1 किलो खाद्य तेल फ्री में प्रदान करेगी।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना उद्देश्य (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Objective)

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल का उद्देश्य इस निम्न है –

इस योजना के तहत गुजरात की महिलाओं को जो गर्भवती है या फिर दूध पिलाने वाली माता हो उनके लिए सरकार द्वारा 1000 दिनों तक के लिए मुफ्त अरहर चना और खाद्य तेल की सुविधाएं दी जाएगी। बहुत-सी महिलाओं की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें हेल्थी खाना नहीं मिल पाता है इस कारण जच्चा और बच्चा दोनों को स्वास्थ्य खराब होता है इसी कारण गवर्नमेंट उन्हें होम राशन की सुविधाएं प्रदान करती है।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ्य बाल योजना पात्रता (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Eligibility)

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2022-23 के लिए पात्रता निम्न है –

  • लाभार्थी गुजरात की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल गर्भवती महिला ही पात्र है।
  • और स्तनपान कराने वाली महिला को भी इस योजना में रखा गया है।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना आवेदन प्रक्रिया (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Application)

यदि आप भी इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक है और आप इस योजना के लिए पात्र है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अभी तक गुजरात राज्य सरकार ने इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है आशा करते हैं कि सरकार जल्द ही इस योजना में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेगी, इस योजना में केवल गुजरात की महिला ही आवेदन कर सकती है महिला गर्भवती या स्तनपान कराने वाली होनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *