Sapna Choudhary

सपना चौधरी का जीवन परिचय (परिवार, पति, डांस शो, गाने) (Sapna Choudhary Biography in hindi) (Age, Family, Husband, Dance show)

सपना चौधरी नर्तकी और गायिका है. जो की पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सिंगर सपना चौधरी नाम से काफ़ी लोकप्रिय है. 

सपना चौधरी का परिचय एवं व्यक्तिगत जानकारी (Sapna Choudhary biography in hindi)

नामसपना चौधरी
उपनामसपना
जन्म तारीख 25 सितम्बर 1990
जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा
राशितुला
नागरिकताभारतीय
धर्म (Caste)हिन्दू
ऊँचाई5 फीट 7 इंच
वज़न55 किलो ग्राम
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला
पसंदनृत्य, संगीत
पसंदीदा अभिनेतादिलजीत दोसांझ
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायकनेहा कक्कर, सुनन्दा शर्मा, कौर बी, मिस पूजा, प्रीत हरपाल और जस्सी गिल    
पसंदीदा खिलाडीगीता फोगाट, बबिता कुमारी, योगेश्वर दत्त  
मशहूर शोआर्केस्ट्रा शो
मशहूर गानाबहु जमींदार की, गोरा गोरा  
अफेयर्स या बॉय फ्रेंडए. हूडा
पतिवीर साहू

सपना चौधरी का प्रारंभिक जीवन (Sapna Choudhary Early Life)

सपना चौधरी का जन्म हरियाणा में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. 12 साल की उम्र में ही इनके पिता की मृत्यु हो गयी. पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियों निभाने के लिए नृत्य और गायन को अपना व्यवसाय बना लिया ।

सपना चौधरी का नृत्य एवं गायन में करियर (Sapna Choudhary Career As a Dancer and Singer)  

सपना ने दिल्ली, हरियाणा की पार्टियों में गायन और नृत्य किया है. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के स्थानीय ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ किया था. सपना चौधरी हमेशा सलवार- कमीज और दुपट्टे में ही नृत्य का किया करती है, इन्होंने काफी सुपरहिट गाने दिये है। सॉलिड बॉडी गीत के बाद सपना चौधरी सुपरस्टार बन गयी. सपना चौधरी का जब भी लाईव शो होता है तब हर उम्र के दर्शक उन्हें देखने आते है. सपना चौधरी यूट्यूब पर भी काफी मशहूर है. अब तक सपना चौधरी ने 20 से भी अधिक कई मशहूर गाने गा चुकी है.

सपना चौधरी की शादी, परिवार, बच्चा

सपना ने दिसम्बर 2019 में वीर साहू से शादी कर ली थी. लेकिन उसी समय वीर के परिवार में किसी की मृत्यु होने के कारण यह शादी सार्वजनिक नहीं हो सकी थी. वीर हरियाणा के हिसार के रहने वाले है. सपना ने इसके बाद जनवरी में कोर्ट मैरिज की जिसकी जानकारी भी उन्होंने सार्वजनिक नहीं की. सपना चौधरी के एक बेटा भी है जिसके जानकारी स्वयं सपना ने फेसबुक पर लाइव दी थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *