Rajasthan General Knowledge Important Question, Rajasthan General Knowledge Quiz in Hindi [gk]
1. निम्न में से राजस्थान में कौनसा क्षेत्र बालुकास्तूप मुक्त है ?
( 1 ) शेरगढ़. शिव
( 2 ) ओसियाँ शेरगढ़
( 3 ) बायतू चोहटन
( 4 ) फलौदी पोकरण
( 4 ) व्याख्या– जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र एवं जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र भू – गर्भीय चट्टानों के जमाव के कारण बालुकास्तूप मुक्त हैं ।
2. यदि हम झुंझुनूँ से अरावली के सहारे – सहारे गुजरात तक जाएँ तो लूनी नदी अरावली पर्वतमाला के किस ओर प्रवाहित होगी ?
( 1 ) बाँयी ओर
( 2 ) दाँयी ओर
( 3 ) उत्तर में
( 4 ) दक्षिण में
( 2 ) व्याख्या – लूनी नदी के प्रवाह की दिशा के अनुरूप चलने पर अरावली पर्वतमाला लूनी नदी के बाँयी ओर पड़ती है । अतः लूनी अरावली की दाँयी ओर प्रवाहित होगी ।
3. राजस्थान के पश्चिमी व उत्तरी भाग में तापमान की अतिशयता का निम्नलिखित में से प्रमुख कारण क्या है ?
( 1 ) समुद्र तट से दूरी
( 2 ) धरातल का स्वभाव
( 3 ) सूर्याताप की अधिक मात्रा
( 4 ) वायु दिशा
( 2 ) व्याख्या- राजस्थान का पश्चिमी व उत्तरी भाग मरुस्थलीय है जिसमें बालू रेत दिन में सूर्य की धूप से तेजी से अधिक गर्म हो जाती है , जिससे दिन के तापमान अधिक होते हैं । रात में यह रेत बहुत जल्दी ठण्डी हो जाती है जिससे वहाँ की रातें बहुत ठण्डी व सुहावनी होती हैं । साथ ही यहाँ गर्मी में उच्चतम तापमान व सर्दी में न्यूनतम तापमान रहते हैं । अत : उस भू – भाग में अधिक तापान्तर का कारण वहाँ के धरातल की बनावट या स्वभाव है ।
4. निम्न में से किस समिति ने यह सिफारिश की थी कि पंचायती राज संस्थाओं को संविधान के तहत् सरकार का तृतीय स्तर घोषित करने हेतु संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा जाना चाहिए ?
( 1 ) सादिक अली समिति
( 2 ) बलवंतराय मेहता समिति
( 3 ) अशोक मेहता समिति
( 4 ) एल.एम. सिंघवी समिति
( 4 ) व्याख्या– वी.के. थुंगन समिति एवं एल.एम. सिंघवी समिति की सिफारिशों का ही सुपरिणाम रहा कि संसद ने 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भाग 9 ( LX ) एवं अनुच्छेद 243 से अनुच्छेद 243 ‘ O ‘ तक जोड़कर पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर दिया ।
5 . राज्य विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी आवश्यक है ?
( 1 ) 25 वर्ष
( 2 ) 21 वर्ष
( 3 ) 18 वर्ष
( 4 ) 30 वर्ष
( 1 ) व्याख्या – विधानसभा अध्यक्ष की वही योग्यताएँ हैं जो विधानसभा सदस्य के लिए निर्धारित हैं । विधानसभा सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है तथा निर्वाचित विधानसभा सदस्यों में से किसी को भी विधानसभा सदस्यों के बहुमत से विधानसभा अपना अध्यक्ष चुन सकती है । अत : अध्यक्ष हेतु भी न्यूनतम आयु 25 वर्ष ही है । इसका अलग से कोई प्रावधान नहीं है ।
6 . महाराणा प्रताप आर्ल्ड बटालियन का मुख्यालय कहाँ रखा गया है ?
( 1 ) प्रतापगढ़
( 2 ) उदयपुर
( 3 ) चित्तौड़गढ़
( 4 ) राजसमंद
( 1 ) व्याख्या- इस आई बटालियन की स्थापना हेतु केन्द्र सरकार ने 2016 में अनुमति प्रदान की थी । इसके गठन का कार्य चल रहा है ।
7. वर्तमान में राजस्थान के मुख्य सचिव कौन हैं ?
( 1 ) श्री निरंजन आर्य
( 2 ) श्री सी.एस. राजन
( 3 ) श्री राजीव स्वरूप
( 4 ) श्री डी.बी. गुप्ता
( 1 ) व्याख्या -31 अक्टूबर को श्री राजीव स्वरूप का कार्यकाल समाप्त होने के बाद श्री निरंजन आर्य 1 नवंबर , 2020 को राज्य के नये मुख्य सचिव बनाये गये हैं । श्री राजीव स्वरूप ने जुलाई 2020 में श्री डी.बी. गुप्ता का स्थान ग्रहण किया था ।
8 .राजस्थान लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष हैं
( 1 ) श्री डी.बी. गुप्ता
( 2 ) डॉ . भूपेन्द्र सिंह यादव
( 3 ) श्री एन.एम. सिंघवी
( 4 ) श्री राजेश सिंघवी
( 2 ) व्याख्या – डॉ . भूपेन्द्र सिंह यादव इससे पूर्व राजस्थान के महानिदेशक , पुलिस थे ।
9 .राज्य सूचना आयुक्त का पद कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किस प्रकार रिक्त हो सकता है ?
( 1 ) राज्यपाल को स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित इस्तीफा देने पर
( 2 ) मृत्यु हो जाने या दिवालिया हो जाने पर
( 3 ) पद से हटा दिये जाने पर
( 4 ) उक्त सभी प्रकार से
( 4 )
10. अजमेर में स्थित निम्न में से किस स्थल का निर्माण स्वतंत्रता के पश्चात् हुआ है ?
( 1 ) पृथ्वीराज स्मारक
( 2 ) मेयो कॉलेज
( 3 ) तारागढ़
( 4 ) सोनी जी की नसियाँ
( 1 ) व्याख्या – तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित चौहान सम्राट पृथ्वीराज तृतीय का स्मारक 13 जनवरी , 1996 को राष्ट्र को समर्पित किया गया । यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है ।
11. जूनागढ़ फोर्ट का निर्माण किसने करवाया ?
( 1 ) महाराजा जगमालसिंह
( 2 ) महाराजा रायसिंह
( 3 ) महाराजा प्रतापसिंह
( 4 ) महाराजा लक्ष्मणसिंह
( 2 ) व्याख्या – बीकानेर के महाराजा रायसिंह ने इसे 1594 ई . में बनवाया था । यहाँ चन्द्र महल , फूल महल व करण महल स्थित हैं । जूनागढ़ दुर्ग को उसकी भव्यता के कारण ‘ जमीन का जेवर ‘ कहा जाता है । इसे ‘ चिंतामणि दुर्ग ‘ भी कहा जाता है ।
12. दिलवाड़ा के लूणवसहि मंदिर के निर्माणकर्त्ता कौन थे ?
( 1 ) सोलंकी ( बघेल ) नरेश वीर धवल
( 2 ) सोलंकी नरेश वीर धवल के मंत्री वास्तुपाल व तेजपाल
( 3 ) गुजरात के सोलंकी राजा भीमदेव
( 4 ) सोलंकी नरेश भीमदेव के मंत्री विमलशाह
( 2 ) व्याख्या– वास्तुपाल – तेजपाल मंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर का निर्माण 1230-31 ई . के लगभग करवाया गया था । इसमें प्रसिद्ध 22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ की काली प्रस्तर प्रतिमा विराजमान है । 11 वीं शताब्दी में विमलशाह ने विमलवसहि मंदिर ( भगवान ऋषभदेव मंदिर ) का निर्माण करवाया था ।
13. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएँ ( जन्तर – मन्तर ) निम्न में से किस शहर में नहीं है ?
( 1 ) दिल्ली
( 2 ) मथुरा
( 3 ) उज्जैन
( 4 ) भोपाल
( 4 ) व्याख्या – सवाई जयसिंह द्वारा जयपुर , दिल्ली , मथुरा , उज्जैन एवं बनारस में वैधशाला ( जंतर – मंतर ) का निर्माण करवाया गया था ।
14. प्रो . एच.डी. सांकलिया के निर्देशन में जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ , वह है
( 1 ) कालीबंगा
( 2 ) आहड़
( 3 ) गणेश्वर
( 4 ) बैराठ
( 2 ) व्याख्या- हंसमुख धीरज सांकलिया ने आहड़ सभ्यता को बनास संस्कृति का नाम दिया । आहड़ को आघाटपुर तथा ताम्रवर्ती नगरी कहा जाता था । लेकिन ताम्रयुगीन सभ्यताओं की जननी गणेश्वर सभ्यता ( सीकर ) कही गई है । आहड़ का प्रमुख उद्योग तांबा गलाना एवं उसके उपकरण बनाना था जिसका प्रमाण यहाँ प्राप्त हुए ताम्र कुल्हाड़े व अस्त्र तथा एक घर में ताँबा गलाने की भट्टी है । यहाँ पास में ही ताँबे की खदानें थीं ।
15. निम्न में से किस दुर्ग को ‘ जमीन का जेवर ‘ की संज्ञा दी गई है
( 1 ) जूनागढ़ दुर्ग
( 2 ) मैग्जीन या अकबर का किला
( 3 ) लोहागढ़ दुर्ग
( 4 ) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग
( 1 ) व्याख्या – बीकानेर के जूनागढ़ दुर्ग में हस्तलिखित ग्रंथों का बहुत समृद्ध संग्रहालय ‘ अनूप संग्रहालय ‘ है । इसका निर्माण महाराजा रायसिंह ने 1594 ई . में करवाया था ।
17. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?
( 1 ) पृथ्वीराज रासौ में चौहानों को चंद्रवंशी बताया गया है ।
( 2 ) कर्नल जेम्स टॉड ने चौहानों को विदेशी ( मध्य एशिया से आया हुआ ) माना है ।
( 3 ) पं . गौरीशंकर ओझा चौहानों को सूर्यवंशी मानते हैं ।
( 4 ) डॉ . दशरथ शर्मा बिजौलिया लेख के आधार पर चौहानों को ब्राह्मण वंश से उत्पन्न बताते हैं ।
( 1 ) व्याख्या- पृथ्वीराजा रासौ में चौहानों को अग्निकुण्ड से उत्पन्न बताया गया है । आबू के अचलेश्वर मंदिर के अभिलेख ( 1320 ई . ) में चौहानों को चन्द्रवंशी बताया गया है ।
18 . मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट ( साण्डे ) लाने का श्रेय किस लोक देवता को है ?
( 1 ) पाबूजी
( 2 ) गोगाजी
( 3 ) तेजाजी
( 4 ) कल्लाजी
( 1 ) व्याख्या- अतः ऊँटों की पालक राइका ( रेबारी ) जाति पाबूजी को अपना आराध्य देव मानती है ।
19 .राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में चबूतरेनुमा बने हुए लोकदेवों के आस्था केन्द्र या पूजा स्थल क्या कहलाते हैं ?
( 1 ) मेवल
( 2 ) देवरे
( 3 ) नावा
( 4 ) दरगाह
( 2 )
20. निम्न में से किस सूफी संत को उदार एवं सहिष्णु दृष्टिकोण के कारण ‘ महबूब – ए – इलाही ‘ कहा जाता था ?
( 1 ) बहाउद्दीन जकारिया
( 2 ) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
( 3 ) निजामुद्दीन औलिया
( 4 ) शेख सलीम चिश्ती
( 3 )
21. प्रसिद्ध ‘ सालासर बाला जी ‘ का मेला राज्य के किस जिले में आयोजित होता है ?
( 1 ) झुंझुनूँ
( 2 ) सीकर
( 3 ) चूरू
( 4 ) नागौर
( 3 ) व्याख्या – चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के सालासर कस्बे में हनुमान जयंती ( चैत्र पूर्णिमा ) को इस मेले का आयोजन होता है ।
22. ‘ अचकन ‘ निम्न में से किसका पर्याय है ?
( 1 ) काँचली
( 2 ) अंगरखी
( 3 ) वृघी
( 4 ) पछेवड़ा
( 2 ) व्याख्या शरीर के ऊपरी भाग पर पहने जाने वाले वस्त्र को ‘ अचकन ‘ कहते हैं ।
23. ‘ बीछूड़ो ‘ क्या है ?
( 1 ) पैर में पहना जाने वाला एक आभूषण में
( 2 ) हाड़ौती क्षेत्र का एक लोकगीत ।
( 3 ) गज की सहायता से बजाया जाने वाला वाद्य
( 4 ) शेखावाटी क्षेत्र का एक लोकगीत ।
( 2 ) व्याख्या – इसमें एक पत्नी , जिसे बिच्छू ने डस लिया है और वह मरने वाली है , अपने पति को दूसरा विवाह करने का संदेश देती है ।
24. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?
( 1 ) डॉ . एल.पी. टेस्सीटोरी ने पश्चिमी राजस्थानी की उत्पत्ति शौरसेनी अपभ्रंश से बताई है ।
( 2 ) सर जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने राजस्थानी का उद्भव गुर्जरी अपभ्रंश से बताया है ।
( 3 ) कन्हैयालाल माणिक्यलाल मुंशी एवं डॉ . मोतीलाल मेनारिया राजस्थानी की उत्पत्ति गुर्जरी अपभ्रंश से मानते हैं ।
( 4 ) डॉ . पुरुषोत्तम मेनारिया ने राजस्थानी का उद्भव नागर अपभ्रंश से होना प्रतिपादित किया है ।
( 2 ) व्याख्या- सर जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने राजस्थानी का उद्भव शौरसेनी के नागर अपभ्रंश से बताया है ।
25 . राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ . जयसिंह नीरज कहाँ के निवासी थे ?
( 1 ) बूँदी
( 2 ) अजमेर
( 3 ) अलवर
( 4 ) कोटा
( 3 ) व्याख्या- ‘ Splendour of Rajasthani Paintings राजस्थान की सांस्कृतिक परंपरा , आदि डॉ . जयसिंह नीरज द्वारा रचित प्रमुख ग्रंथ हैं ।
26 . मेवाड़ शैली में चित्रित ‘ रागमाला का सैट ‘ , जो चित्रकला के इतिहास में दीप स्तंभ के समान है , किसने चित्रित किया ?
( 1 ) साहिबदीन
( 2 ) मनोहर
( 3 ) नसीरुद्दीन
( 4 ) हीरानंद
( 3 ) व्याख्या – यह ग्रंथ महाराणा अमरसिंह के समय 1605 ई . में चावण्ड में चित्रित किया गया था ।
27. 1857 के विद्रोह के समय कोटा राज्य से सम्बन्धित कौनसा कथन सत्य है ?
( 1 ) राजस्थान में सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में कोटा का योगदान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण था ।
( 2 ) इस वक्त कोटा के पॉलिटिकल एजेन्ट मेजर बर्टन थे ।
( 3 ) कोटा में क्रांतिकारियों की कमान रियासत के पूर्व सरकारी वकील लाला जयदयाल व रिसालदार मेहराब खाँ के हाथों में थी ।
( 4 ) सभी कथन सत्य हैं ।
( 4 ) व्याख्या – कोटा विद्रोह में क्रांतिकारियों द्वारा कोटा के पॉलिटिकल एजेण्ट मेजर बर्टन , उसके दो पुत्रों व एक डॉक्टर सैडलर कॉटम की हत्या कर दी गई थी एवं कोटा के प्रशासन पर अधिकार कर लिया गया था ।
28. राजस्थान में किसान आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है ?
( 1 ) साधु सीताराम दास
( 2 ) विजयसिंह पथिक
( 3 ) माणिक्यलाल वर्मा
( 4 ) रामनारायण चौधरी
( 2 ) व्याख्या श्री विजयसिंह पथिक ( मूल नाम- भूपसिंह ) साधु सीताराम दास के आग्रह पर 1916 में बिजोलिया किसान आंदोलन से जुड़े एवं अपने नेतृत्व में उसे संगठित आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया । वे 1927 मे इस आंदोलन से अलग हो गये एवं आंदोलन का नेतृत्व सेठ जमनालाल बजाज एवं हरिभाऊ उपाध्याय के हाथों में आ गया ।
29. जोधपुर रियासत द्वारा संवैधानिक सुधारों के लिए गठित सुधाल्कर समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की ?
( 1 ) 10 सितम्बर , 1944
( 2 ) 29 मई , 1944
( 3 ) 1 अगस्त , 1944
( 4 ) 31 अगस्त , 1944
( 1 ) व्याख्या – महाराजा जोधपुर ने इन संवैधानिक सुधारों की घोषणा अपने जन्मदिन के अवसर पर 24 जुलाई , 1945 को की । यह सुधार योजना महाराजा के निरंकुश व स्वेच्छाचारी राजतंत्र को ‘ संवैधानिक ‘ नाम देने का कूटनीतिक प्रयास मात्र था । इस योजना में 69 सदस्यों से गठित विधानसभा का प्रावधान था। इसके अनुसार राज्य का समस्त कायकारा, संवैधानिक तथा न्यायिक शक्तियाँ पूर्णतः महाराजा में निहित थी और उनके द्वारा या उनकी अनुमति से ही उनका प्रयोग किया जा सकता था।
30. गोरांधाय ने राजस्थान के किस शासक को बालपन में मुगलों से बचाने में वीर दुर्गादास की सहायता की थी
( 1 ) उदयसिंह
( 2 ) अजीतसिंह
( 3 ) विक्रमादित्य
( 4 ) मोंकल
( 2 ) व्याख्या – जोधपुर के दिवंगत महाराजा जसवंतसिंह के पुत्र अजीतसिंह को औरंगजेब के चुंगल से बचाने के लिए गोरांधाय ने अजीतसिंह को कालबेलिया के वेश में आये मुकुन्ददास खींची को सौंप दिया था।
- कोणार्क सूर्य मंदिर का इतिहास और रहस्य क्या है Konark Surya Mandir History in hindi
- भारत का पहला ‘विश्व शांति केंद्र’ गुरुग्राम में स्थापित होगा
- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का जीवन परिचय