पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस योजना Post office yojana

देश में सबसे  गारंटीड और सुरक्षित रिटर्न पोस्ट ऑफिस में ही मिलता है। पोस्ट ऑफिस अनेकों तरह की स्कीमें चलाता रहता है। हमेशा आर्टिकल में आपको बताएंगे पोस्ट ऑफिस की सभी जमा योजनाएं का डिटेल और उनका ब्याज।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट post office saving account

जैसे बैंक में सेविंग अकाउंट होता है, वैसा ही सेविंग बैंक अकाउंट पोस्ट ऑफिस में भी खोला जा सकता है। यहां पर 4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यहां पर अगर आप चाहें तो check book भी जारी करवा सकते है। इस account में ATM की सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट को 500 रुपये में खोला जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी post office RD

पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस वक्त 5.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये जमा किया जा सकता है। इसके बाद 10 रुपये के गुणांक में चाहे जितना भी पैसा जमा किया जा सकता है। इस वक्त पोस्ट ऑफिस आरडी में बैंक की आरडी से भी ज्यादा का ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस टीडी post office TD

जैसे बैंक में एफडी होती है वैसे ही पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम भी होती है। पोस्ट ऑफिस में 1 से लेकर 5 साल तक टीडी कराई जा सकती है। जहां 1 से लेकर 3 साल की टीडी पर 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है, वहीं 5 साल की टीडी पर 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस टीडी में न्यूनतम 1000 रुपये जमा करना होता है। वहीं अधिकतम की सीमा नहीं है।

पोस्ट ऑफिस एमआईएस post office MIS

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम चलाता है। इसमें पैसे जमा करने वालों को हर माह जमा के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस में इस वक्त 6.6 % तक ब्याज दिया जा रहा है। Post office mis में एक व्यक्ति अधिकतम साढ़े चार लाख रुपये जमा कर सकते है। और संयुक्त नाम से अधिकतम नौ लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है। और न्यूनतम एक हजार रुपये जमा करके post office mis खाता शुरू हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना post office saving yojana

पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में 7.4% का ब्याज दिया जाता है। यह स्कीम  केवल 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही है । इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों के अलावा कुछ अन्य कैटेगरी भी बनाई गई, जो लोग कुछ कम उम्र में भी निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस एससीएसएस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये का  निवेश आसानी से किया जा सकता है। वहीं न्यून. 1000 रुपये जमा कर के खाता खोला जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ post office PPF 

एक पीपीएफ अकाउंट खुलने के बाद बैंक से पोस्ट ऑफिस में और पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर कराया जा सकता है। इस वक्त पीपीएफ में 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ को न्यूनतम 500 रुपये में खोला जा सकता है। Ppf में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते है। यह खाता 15 साल के लिए होता है और इसमें हर साल में 1 बार में न्यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है।

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना post office sukanya samriddhi yojana

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि (एसएसए) योजना एक बहुत ही अच्छी देश में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सरकारी योजना है। पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि (एसएसए) में इस वक्त 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह स्कीम कोई भी व्यक्ति अपनी बेटियों के नाम से शुरू कर सकता है। यह खाता 2 बेटियों के नाम पर शुरू हो सकता है। पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि (ssa) खाता न्यूनतम 250 रुपये से खुल सकता है और इसमें साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा किया जा सकता है। यहां पर ध्यान दें बेटियों की उम्र 10 साल से कम ही हो।

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी बचत योजना में भी अच्छा ब्याज कमाया जा सकता है। इस वक्त पोस्ट ऑफिस एनएससी में पैसे जमा कर 6.8 फीसदी का ब्याज कमाया जा सकता है। इस स्कीम में पैस जमा करने पर इनकम टैक्स की छूट भी ली जा सकती है। इस स्कीम में पैसा 5 साल के लिए जमा किया जाता है। पोस्ट ऑफिस एनएससी में न्यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है। लेकिन अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी स्कीमें भी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है। यह देश की अकेली स्कीम में जिसमें पैसा डबल होता है। पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र में जमा पैसा 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीने में डबल हो जाता है। केवीपी में न्यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है। हालांकि अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। इस वक्त पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी में 6.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 
अन्य पढ़े 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *