Phone pe account kaise banaye

फ़ोन पे एप्प क्या हैं, Phonepe अकाउंट कैसे बनाएं

धीरे धीरे कैशलेस का जमाना आता जा रहा है, आजकल सब लोग online money transfer करने लग गए हैं इस online transaction में phone pe का बहुत बड़ा योगदान ये ऐप एकदम secure और use करने में भी एकदम आसान है, अगर आपके पास smartphone है और आप भी phone pe बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में phone pe account बनाने की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप securily phone pe बना पाओगे

फ़ोन पे एप्प क्या हैं? (What is Phone Pe app?)

Phonepe एक डिजिटल मोबाइल भुगतान प्रणाली है जो यूपीआई पर आधारित है। इसका उद्देश्य मोबाइल भुगतान प्रणाली को आसान बनाना है इसके माध्यम से आप कहीं भी किसे भी अपने मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। इस ऐप के माध्यम से आप mobile Recharge, mobile bill, Gass bil, electricity bil, Dish Recharge, Money transfer, online Shopping कर सकते है। फ़ोन पे पुरी तरह से सुरक्षित पेमेंट ऐप है।

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं How to create a Phone Pe  account

Step 1-सबसे पहले आपको play store से phonepe app को install कर लेना है install करने के बाद ऐप को ओपन कर ले

Step 2-एक के ओपन हो जाने के बाद उसमें अपना फोन नंबर डालें ध्यान रहे फोन नंबर वही यूज करने हैं जो आपके बैंक अकाउंट मेल लिंक हो

Phone pe account kaise banaye

नंबर डालने के बाद OTP आएगा इनको आपको सबमिट कर लेना है

Step 3 -अब आपको phonepe app open हो जाएगा इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए add bank account पर क्लिक करें

Phone pe account kaise banaye

Step 4 -इसके बाद में आपके सामने अलग-अलग बैंक के logo दिखाई देंगे आपका जिस भी बैंक अकाउंट उसके logo पर क्लिक कीजिए

Phone pe account kaise banaye

Step 5 – logo पर क्लिक करने के बाद अकाउंट लिंक होने में कुछ समय लगेगा ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर जो bank account में एड वही नंबर इसी फोन में होना चाहिए जिससे आप phone pe बना रहे हैं

Step 6– इस प्रक्रिया के बाद phonepe आपसे अपनी ATM की डिटेल मांगेगा डीटेल्स सबमिट करने के बाद आपको 6 digit का UPI generate करना होगा

Phone pe account kaise banaye

Step 7 -इसके बाद में आपको अपने KYC कर लेनी है KYC करने के लिए profile में जाए वह आपको सबसे नीचे KYC detail ka option मिलेगा जिसमें आपको अपनी detail भरकर KYC कर लेनी है

Phone pe account kaise banaye

इस तरह से आप बड़ी आसानी से फोन पे बना पाएंगे और अब आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं

Phonepe के लिए पात्रता

PhonePe की सेवाएँ वर्तमान में भारतीय मोबाइल नंबर, स्मार्टफ़ोन उपभोक्ता और भारतीय बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

PhonePe के लिए पात्रता

  • किसी एक बैंक में खाता होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • उसी बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड होना चाहिए।

PhonePe App के फायदे

  • फोन पे की मदद से आप बहुत सारे कार्य घर पर बैठे-बैठे कर सकते हो।
  • मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कार्य आप फोन पे की मदद से कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको नेट बैंकिंग जैसी सुविधा मिलेगी

और पढ़ें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *