PAN card free में कैसे बनाएं

PAN Card Kaise Banaye  FREE

इस आर्टिकल में हम आपको फोटो और सिग्नेचर के साथ पैन कार्ड फ्री में बनाने की पूरी प्रोसेस बताएंगे

इसके लिए आपको कहीं भी कोई भी डॉक्यूमेंट शेयर करने की जरूरत नहीं है। Digital PAN card आपकी email ID पर और physical PAN card पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा और यह PAN card बनाना बिल्कुल फ्री है।

तो चलिए जान लेते हैं कि फ्री में PAN card कैसे apply करें ( how to make a pan card for free )

PAN card फ्री में कैसे बनाएं how to make pan card free

फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है ‌

Step 1 PAN card apply करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में Google chrome को open कर लेना है Google chrome के ओपन होने के बाद क्रोम के search bar में e filing type करके सर्च कर लेना है।

Step 2 e filing को search करने पर सबसे ऊपर income tax की वेबसाइट आएगी इसी फर्स्ट वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Step 3  website open होने के बाद वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में instant pan through aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

PAN card free में कैसे बनाएं

Step 4 instant pan through aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे

1. Get New PAN और

2. Check status / download PAN – अगर आपने पहले पैन कार्ड बना रखा है तो इसमें पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं‌‌

इन दोनों options में से get new pan पर क्लिक करें

Step 5 इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना आधार नंबर भर देना है और captcha enter कर के generate aadhaar OTP पर क्लिक करें

PAN card free में कैसे बनाएं

Step 6 इसके बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, OTP enter करने के बाद I agree… पर क्लिक कर और फिर validate aadhaar OTP and continue पर क्लिक करें ।

Step 7 OTP ENTER करने के बाद आपके सामने validate aadhar detail का पेज आएगा इसमें आप की आधार की डिटेल ऑलरेडी दी हुई होती है आपको बस I accept that पर राइट क्लिक कर के submit pan request पर क्लिक कर दे

इसके बाद आपका PAN card  बन जाएगा

PAN card free में कैसे बनाएं

PAN card download kaise kare

अगर आप अपने pan card को डाउनलोड करना चाहते हो तो मैंने आपको stage-4 में check status / download pan वाला ऑप्शन बताया था उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

PAN card free में कैसे बनाएं

दोस्तों इस तरह से आप फ्री में PAN Card बना सकते हैं और अगर इससे संबंधित किसी भी प्रकार की आपको प्रॉब्लम हो तो हमें कमेंट करके बताइए

पैन कार्ड के उपयोग use of pan card

  1. पैन कार्ड का उपयोग बैंक में खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, ट्रेन में ई-टिकट के साथ यात्रा करते समय पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
  2. पैन कार्ड का उपयोग टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) जमा करने व वापस पाने के लिए किया जाता है।
  3. पैन कार्ड शेयरों की खरीद-बिक्री हेतु डीमैट खाता खुलवाने के लिए आवश्यक है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *