What is Operating System in hindi ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
कुछ महत्त्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम ( Some Important Operating System )
1. एम.एस. डॉस MS – DOS ( Disc Operating System ) :
2. एम.एस. विण्डोज ( Microsoft Windows ) :
3. यूनिक्स ( UNIX ) :
4.लाइनक्स ( LINUX ) :
Linux का प्रथम संस्करण 1991 में लाया गया था। यह यूनिक्स के तरह कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो लाइनक्स करनल (Linux Kernal) पर आधारित है।
Microsoft Windows ( माइक्रोसॉफ्ट विंडोज )
1. Microsoft Windows, पर्सनल कंप्यूटर के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स तथा पॉल एलेन है। यह Multi programing vir tual memory, GUI (Graphical user interface), की सुविधा देता है।
2. Microsoft Windows का प्रथम संस्करण 1.0 20 नवम्बर, 1985 को आया, जिसे इंटरफेस मैनेजर के नाम से जाना जाता है।
Eg.
- Windows 95 ( 1995 )
- Windows XP – ( 2004 )
- Windows 98 ( 1998 )
- Windows ME – ( 2000 )
- Windows Vista – ( 2007 )
- Windows 7
- Window 8
- Windows 8.1
- Windows 10
ऑपरेटिंग सिस्टम के फक्शन (Function of Operating System)
1.रिसोर्स मैनेजमेंट ( Resource Management)
कम्प्यूटर के लिए सभी सर्विसेज को उपलब्ध करवाता है जिनमें मुख्यत : मेमोरी मैनेजमेंट , प्रोसेस मैनेजमेंट , डिवाइस मैनेजमेंट आदि होते हैं । एक ऑपरेटिंग सिस्टम कई बेसिक कार्य को करता है जैसे कि कन्ट्रोलिंग और मेमोरी एलोकेशन इनपुट , आउटपुट डिवाइस को कंट्रोल नेटवर्किंग को मजबूत करना , फाईल सिस्टम मैनेज करना , हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की शेयरिंग को अलाउ करना , एप्लीकेशन साफ्टवेयर को पोर्टेबल बनाना , यूजर प्रोग्राम के बीच सिक्योरिटी और प्रोटेक्ट करना , एरर को ढूँढना , फॉल्ट को कम करना , रिकोनफिगर करना।
2.एप्लीकेशन और यूजर के बीच इंटरफेस ( Interface Between Application and Users)
ऑपरेटिंग सिस्टम एक यूजर के लिए इंटरफेस की तरह कार्य करता है ।
3.प्रोग्राम एक्यूकशन ( Programme Eeducation )
एप्लीकेशन प्रोग्राम और मशीन हार्डवेयर के बीच इंटरफेंस की तरहर कार्य करता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य ( Works of Operating System )
ऑपरेटिंग सिस्टम को कई कार्य करने की आवश्यकता होती है। मूल रूप से ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा निम्नलिखित कार्य संपादित किया जाना आवश्यक होता है ।
1.इनपुट , आउटपुट , ऑपरेशन्स तथा जॉब्स को शेड्यूल एवं कंट्रोल करना ।
2. इनपुट को कीबोर्ड से मेमोरी स्थानांतरित करना ।
3.पेरिफेरल डिवाइसेस को उनकी उपलब्धता के अनुसार प्रर्बोध त करना तथा प्रोग्राम्स को आवंटित करना । यह पेरिफेरल डिवाइसेस जैसे प्रिंटर्स , हार्ड – ड्राइव , मॉनीटर तथा अन्य डिवाइसेस से उनके उपयोग तथा सेवाओं के लिए संपर्क स्थापित करता है ।
4. प्रोसेसिंग तथा क्रियान्वयन में मेमोरी के आवंटन तथा अनावंटन को प्रबंधित करना । यह वर्चुअल मेमोरी तथा मुख्य मेमोरी के बीच डायनामिक एड्रेस ट्रांसलेशन को भी प्रबंधित करता है ।
5. बाह्य मेमोरी में डेटा तथा प्रोग्राम्स को स्टोर करना ।
6. डेटा तथा फाइल्स को लोकेट तथा एक्सेस करना ।
7. स्टोरेज डिवाइसेस से मुख्य मेमोरी में प्रोग्राम्स तथा पेकेजेस के लोडिंग तथा अनलोडिंग के द्वारा जॉब्स केफ्लो को नियंत्रित करना ।
8.यूजर प्रोग्राम्स तथा कमाण्ड्स को नियंत्रित करना ।
9. कार्यकारी मेमोरी को सुरक्षा प्रदान करना तथा इसके अधि कतम उपयोग को सनिश्चित करना ।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (types of operating system)
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग के प्रमुख साके
- पैरामीशियम क्या है?(Paramecium) वर्गीकरण, इसके लक्षण
- राजस्थान में पर्यटन पर निबंध