Make moneyएमपीएल से पैसे कैसे कमाए | mpl app se paise kaise kamaye...

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए | mpl app se paise kaise kamaye 2022

Join Telegram

MPL से पैसे कैसे कमाए mpl se paise kaise kamaye in hindi

mpl se paise kese kamaye – वर्तमान समय में हर किसी के पास smartphone तो है लेकिन नौकरी नहीं. हर कोई यह सोचता है की अगर कोई एप्लीकेशन मिल जाए जिसकी मदद से हम अच्छी खासी earning कर सके कई ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप earning कर सकते हैं। लेकिन अभी सबसे ज्यादा earning mpl एप्लीकेशन से की जा रही है। इस एप्लीकेशन में आप रेफरल से earning कर सकते हैं ‌। तो चलिए जानते हैं कि एमपीएल से पैसे कैसे कमाए ( mpl se paise kaise banaye )

MPL Game क्या है? What is MPL game

( mpl ) एमपीएल गेम एक ऐसा game application है जिसमे आपको दिए गए game में tasks को अपने मनपसंद game से complete करना होता है. इस Game में आपको MPL Token और पैसे मिलते है जिसकी मदद से आप कई तरह के टूर्नामेंट Tournament  में भाग ले कर अच्छे पैसे कमा सकते है.

MPL App पर account कैसे बनाएं How to create account on MPL App

MPL से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी होता है MPL का अकाउंट होना तो चलिए जान लेते हैं कि MPL पर अकाउंट कैसे बनाएं

  1. एमपीएल पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम से एमपीएल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है
  2. इसके बाद इस को ओपन करने पर आपसे अपना मोबाइल नंबर और कोड पूछेगा इन सब को सबमिट करने के बाद आपको ₹50 मिलेगा जिनसे आप गेम खेल सकते हैं
  3. इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट कर लेवे प्रोफाइल यह कंप्लीट होने पर आपको कुछ टोकन और बोनस केस मिलेगा

MPL App से पैसे कैसे कमाए How to earn money from MPL App

1. MPL Game से पैसे कैसे कमाए?

  • MPL Game ( एमपीएल एप ) पर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसको Chrome browser se  से इनस्टॉल करना होगा. यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है
  • इसके बाद में आपको इसे ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है
  • अब आपका MPL fully activate हो जाएगा.
  • इसके बाद में आपको कोई भी टूर्नामेंट को सेलेक्ट करना है और इसके बाद में आपको MPL Token की मदद से Play करना है.
  • जब उस टूर्नामेंट की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो सबसे ज्यादा high score करने वाले को उस टूर्नामेंट का फाइनल इनाम Cash prize दिया जाता है. इस एप्स से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं

2. Referral से पैसे कमाए

Mpl App से Referral के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हो अगर आपकी रेफरल लिंक से कोई एमपीएल एप डाउनलोड करके साइन अप करता है तो इसके आपको ₹75 मिलते हैं और जिसने आपके referral code से sign up किया है उसे 50 रुपए मिलते हैं इस तरह से आप और आपके दोस्त एमपीएल से पैसे कमा सकते हैं

3. Fantasy game से पैसे कमाए

इंडिया में आईपीएल या बहुत सारे मैच होते हैं इनमें आप कुछ पैसे लगाकर लाखों रुपए कमा सकते हो एमपीएल गेम एप में आप फेंटेसी में पैसे लगाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो जिस तरह से dream11 में पैसे जीते जाते हैं ठीक उसी तरह से MPL के Fantasy में भी आप लाखों रुपए जीत सकते हैं

4. Spin and win से पैसे कमाए

Mpl App में daily आपको spin and win खेलने का मौका मिलेगा जिसमें आप डेली स्पिन करके पैसे कमा सकते हो इस तरह से आप रोज बिना गेम खेलें भी स्पिन एंड विन से पैसे कमा सकते हो

MPL Game से पैसे कैसे Transfer करें?

  • इस गेम से कमाए गए पैसे को ट्रान्सफर आप 3 तरीके से कर सकते है. Paytm, UPI या फिर Direct Bank Transfer
  • इस ऐप से पैसे 1 मिनट से भी कम समय में ट्रांसफर हो जाते हैं। पैसे ट्रांसफर करने में बहुत फास्ट एप्लीकेशन माना जाता है
  • पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको सबसे पहले Game एप्लीकेशन को ओपन करना है.
  • इसके बाद में bottom में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Withdraw पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको Mode of Transfer करना है जैसे की आप Paytm में भेजना चाहते है या फिर बैंक में.
  • इसके बाद में आपको अपना जितना पैसा भेजना है वह enter करना है.
  • इस तरह से आप MPL Game से अपना पैसे online transfer कर सकते है.

Mpl से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।

दोस्तों बात करें mpl से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं की तो ये आपके गेम खेलने के टैलेंट पर डिपेंड करता है, अगर आप अच्छा खासा गेम खेल लेते हैं तो Mpl से आप लाखों रुपए भी कमा सकते हो, अगर आप mpl में Fantasy में पैसे लगाकर अपनी टीम लगाते हो और अगर आपकी टीम टॉप पर आती है तो आप एक ही दिन में लाखों रुपए भी जीत सकते हो।

Final Word

तो इस प्रकार आप MPL Game की मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है. अगर आपको इसके बारे में कुछ पूछना है या बताना है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे सम्पर्क कर सकते है.

Join Telegram

Latest article

More article