लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय Lal Bahadur Shastri biography in hindi 2022

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय Lal Bahadur Shastri biography in hindi

Lal Bahadur Shastri biography– नेहरू जी के निधन के कारण शास्त्री जी को 9 जून 1964 को प्रधानमंत्री पद पर नामित किया गया था। इस बुनियादी और शांत व्यक्ति को 1966 में देश का सबसे उल्लेखनीय सम्मान ‘भारत-रत्न’ प्रदान किया गया था। उन्होंने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की प्रगति को जारी रखा। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश को संभाला और सेना को सही मार्गदर्शन प्रदान किया।

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय (Lal Bahadur Shastri Biography in Hindi)

जीवन परिचय बिंदुशास्त्री जी जीवन परिचय
पूरा नामलाल बहादुर शास्त्री
जन्म2 अक्टूबर 1904
जन्म स्थानमुगलसराय, वाराणसी, उत्तरप्रदेश
माता – पिताराम दुलारी – मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव
मृत्यु11 जनवरी 1966
पत्नीललिता देवी
बच्चे4 लड़के, 2 लड़कियां
राजनैतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
धर्महिन्दू
जातिकायस्थ 

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म, जाति, परिवार (Lal Bahadur Shastri Birth, Caste, Family)

शास्त्री के पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव था, वे एक शिक्षक थे और उन्हें ‘मुंशी जी’ के रूप में जाना जाता था। उनकी माता का नाम राम दुलारी था। 

लाल बहादुर शास्त्री का आरंभिक जीवन (Lal Bahadur Shastri Early Life)

लाल बहादुर जी के बचपन का नाम ‘नन्हे’  था.  इनके पिताजी का देहांत जब यह छोटे थे तभी ही हो गया था. इनकी प्राथमिक शिक्षा मिर्ज़ापुर में ही हुई थी और आगे का अध्ययन हरिश्चन्द्र हाई स्कूल और काशी-विद्यापीठ में हुआ.  इन्होंने संस्कृत भाषा में स्नातक किया था. इनको शास्त्री की उपाधि से भी जाना जाता है इनका विवाह 1928 में ललिता शास्त्री से हुआ

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *