जिओ फोन में फ्लिपकार्ट कैसे डाउनलोड करें, जियो फोन में ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
हेलो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि jio phone में Flipkart को कैसे इनस्टॉल करें दोस्त आप सब जानते हो कि पहले jio phone में Flipkart को इंस्टॉल नहीं कर सकते थे और ना ही jio phone के प्ले स्टोर में फ्लिपकार्ट ऐप मिलता है
जैसा कि दोस्तों आप सब जानते हो कि Flipkart एक online shopping app है जिसकी मदद से हम घर बैठे बैठे शॉपिंग कर सकते हैं आजकल स्मार्टफोन में यह पिक्चर ऑलरेडी दिया हुआ होता है लेकिन जिओ में Flipkart देखने को नहीं मिलता है
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Flipkart यूज करने के तरीके बताएंगे जिनको आप भी स्टेप बाय स्टेप follow करके Flipkart को यूज कर सकते हो अगर आपके किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो
आइए दोस्तों हम जान लेते कि फ्लिपकार्ट को jio phone में यूज कैसे करें
Jio phone में Flipkart को use कैसे करें
- Step1 दोस्तों सबसे पहले आपको अपने जियो फोन के main menu में जाना होगा
- Step 2 Main menu में जाने के बाद आपको अपना ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
- Step 3 browser ओपन करने के बाद आपको अपने ब्राउज़र में फ्लिपकार्ट सर्च करना होगा
- Step 4 फ्लिपकार्ट सर्च करने के बाद आपको रिजल्ट में ऊपर ही ऊपर फ्लिपकार्ट दिखाई देगा जिसको आप को ओपन करना होगा
- Step 5 फ्लिपकार्ड के ओपन होने के बाद आपको उस पर साइन अप कर लेना
- Step 6 साइन अप करने के बाद आप फ्लिपकार्ट को अपने जियो फोन में यूज कर सकते हो
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने जिओ फोन में फ्लिपकार्ट का यूज कर सकते हो और अगर आपको जिओ फोन से रिलेटेड कोई भी समस्या होती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं