यूपीआई के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्सन कैसे करें How UPI works in hindi
How UPI works in hindi भारत में डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ रहा है भारत में डिजिटल लेनदेन के बहुत सारे प्लेटफार्म प्रचलन में है लेकिन वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रचलन में यूपीआई प्लेटफॉर्म है यूपीआई को यूज करने के लिए सरकार भी बढ़ावा दे रही है यूपीआई का सर्वाधिक प्रचलन विमुद्रीकरण के बाद से ज्यादा देखा गया है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यूपीआई क्या है और इसके माध्यम से डिजिटल लेनदेन कैसे किया जाता है.
क्या है यूपीआई? (What is UPI?)
यूपीआई (Unified Payment Interface) एक मोबाइल एप्प (Application) है इसके माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जाता है यूपीआई को आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने अप्रैल 2016 में लांच किया था यूपीआई प्लेटफार्म का विकास एनपीसीआई ने किया था यूपीआई के माध्यम से पैसों का लेनदेन किसी भी बैंक में किया जा सकता है इसके लिए ना तो किसी बैंक अकाउंट की जरूरत होती है नाही उसके बारे में डिटेल की आवश्यकता पड़ती है
केवल आपके पास जिस को भी पैसे भेजने हैं उसकी यूपीआई आईडी होनी चाहिए यूपीआई प्लेटफार्म से ऐसे भेजने के अलावा बिल भी जमा किया जा सकता है शॉपिंग भी की जा सकती है ऐसे ही बहुत सारे कार्य यूपीआई के माध्यम से किए जा सकते हैं
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं (How to make UPI Id?)
यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है और आपके पास स्मार्टफोन भी होना अनिवार्य है यूपीआई को यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में यूपीआई ऐप को इंस्टॉल कर लेना है यूपीआई एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है इस ऐप में अपनी आईडी बनाने के लिए आपको अपने सारे विवरण को सही से भर देना है इसके बाद ही आप यूपीआई आईडी को यूज़ कर पाएंगे.
यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपने अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए और आपको यूपीआई आईडी भी उसी नंबर से बनानी होगी इस तरह से आपकी यूपीआई आईडी बन जाएगी इसके बाद में आपको अपने मोबाइल पिन (MPIN) जनरेट करना होगा. इसके बाद में आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना पड़ेगा इसके लिए आप ऐड अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं.
यूपीआई आईडी? कैसा होता है
आपकी यूपीआई आईडी में आपका मोबाइल नंबर और आपकी बैंक का नाम होगा उदाहरण के तौर पर अगर आपका मोबाइल नंबर 1234567890 है और आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपका यूपीआई आईडी होगा 1234567890@sbi यूपीआई आईडी एक वर्चुअल आईडी से दूसरे वर्चुअल आईडी पर पैसे भेजने का तरीका है|
यूपीआई के माध्यम से पैसा कैसे भेजें ? (How to transfer money from UPI)
यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपको अपने यूपीआई ऐप को ओपन कर लेना है और उसमें जिसको भी पैसे भेजने हैं उसकी यूपीआई आईडी डाल देनी है और आपको जितने भी पैसे भेजने हैं वह रकम उसमें भर देनी है इसके बाद में आपको पे ट्टू ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद में ऐप आपके मोबाइल पिन मांगेगा मोबाइल पिन डालने के बाद में आपके अकाउंट से पैसे भेज दिए जाएंगे|
यूपीआई माध्यम से कितने पैसे भेजे जा सकते हैं? (UPI transaction limit) –
यूपीआई के द्वारा एक दिन 100000 रुपये भेजे जा सकते हैं इस लिमिट को आप कम ज्यादा भी करवा सकते हैं
यूपीआई एप्प की विशेषता (UPI app features)
- इसके माध्यम से बैंक की लगभग सारी सुविधाएं फोन पर मिल जाती है
- इसके माध्यम से पैसों का लेनदेन तुरंत प्रभाव से किया जा सकता है यूपीआई के थ्रू आप एक क्लिक पर ही भुगतान कर सकते हैं
- यूपीआई आईडी से भुगतान करने के लिए ना तो आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है और ना ही किसी दूसरे नंबर की
- यूपीआई आईडी के द्वारा आप किसी भी प्रकार का बिल जमा कर सकते हैं या फिर इसके द्वारा शॉपिंग भी कर सकते हैं
OTHER