एटीएम के फायदे एवं नुकसान, घर पर एटीएम कैसे बनाएं [Online ATM kaise banaye, ATM kya hai, ATM ki full form]
दोस्तो अगर आपका SBI ATM खराब हो चुका है या फिर आप एक नया ATM बनवाना चाहते हैं तो किसी तरह से आप बिना ब्रांच जाए ही ऑनलाइन घर बैठे एटीएम बनवा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे
ATM क्या है
ATM की full form Automated teller machine है जो एक कंप्यूटरीकृत मशीन हैं जो ग्राहकों को वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन और अपने खाते तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करता है।
YONO से एटीएम कैसे बनाएं
1. YONO से ATM APPLY करने के लिए सबसे पहले योनो एप्लीकेशन को ओपन कर के लॉगिन कर लेना
2. ओपन होने के बाद आपको ऊपर की साइड एक 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
3. ये ओपन होते ही इसमें एक service request का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
4. Service request के ओपन होने के बाद आपको एटीएम से रिलेटेड बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे mange pin, block ATM , activate SMS alert , इन के माध्यम से आप अपने एटीएम के पिन कोड चेंज भी कर सकते हो और ब्लॉक भी कर सकते हो
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए ATM/ debit card पर क्लिक करें
5. एटीएम / डेबिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद इसमें आपको net banking profile password पूछेगा, पासवर्ड डालने के बाद इसमें एटीएम को मैनेज करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है।
6. अगर आपको पुराने एटीएम को रिप्लेस करना हो या नया एटीएम कार्ड बनाना हो तो इसी में यह ऑप्शन मिल जाएगा
नए एटीएम कार्ड ऑर्डर करने के लिए request new / replacement पर क्लिक करें और इसके बाद नेम ऑफ कार्ड और सिलेक्ट द टाइप ऑफ कार्ड में अपनी डिटेल भर दे
7. Select the type of card में सभी प्रकार के एटीएम कार्ड दिये गये है आपको जैसा भी है कार्ड चाहिए उसको सेलेक्ट कर ले।
8. इसके बाद में एड्रेस डाल कर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
9. इसके बाद एसबीआई की तरफ से आपको एक वन टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल में भेजा जाएगा इसको सबमिट करने के बाद आपके न्यू एटीएम की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाती है
इस तरह से आप घर बैठे ही न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं new ATM card आपको अपने पते पर तीन-चार दिन के अंदर सेंड कर दिया जाएगा और न्यू एटीएम का पिन भी आप YONO के माध्यम से घर बैठे ही कर सकते हैं और एक्टिवेट भी यहीं से कर सकते हैं
ATM के फायदे
1. आजकल एटीएम की वजह से पैसों को साथ लेकर घूमने की टेंशन खत्म हो गई है इसमें पैसे जेब से गुमने या फिर चोरी होने का कोई खतरा नहीं होता है
2. यदि आप एटीएम गुम जाता है तो भी पैसों का कोई टेंशन नहीं रहता क्योंकि इसका पिन अपने पास रहता है और अपने एटीएम से कोई पैसे नहीं निकाल सकता
3. एटीएम की सहायता से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे को कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर कर सकते हैं
4. एटीएम की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट और शॉपिंग या किसी भी प्रकार की खरीद कर सकती है
5. एटीएम की सहायता से हम कभी भी पैसे निकाल सकते हैं हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
एटीएम के नुकसान
जिस प्रकार से एटीएम के बहुत फायदे हैं उसी तरह से एटीएम में कुछ नुकसान भी है
1. एटीएम का पिन किसी को पता हो तो एटीएम से पैसे चोरी होने का खतरा रहता है
2. अशिक्षित लोगों के लिए एटीएम का उपयोग करना आसान नहीं है
कौन सा एटीएम कार्ड बेस्ट है
1. अगर आप अदर कंट्री मे ट्रैवल करते हो तो आप मास्टर या वीजा कार्ड दोनों में से एक को यूज कर सकते हो
2. Rupay card कुछ-कुछ जगह पर एक accept नहीं है इसका चार्ज नहीं लगता, मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड का चार्ज ज्यादा होता है अगर आप इंडियन हो और इंडिया से बाहर कहीं नहीं जाते हो तो rupay card atm बेस्ट है, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का charge नहीं देना पड़ता है
Amazing facts about ATM in Hindi ( ATM से जुड़े फेक्ट्स )
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम की सर्वाधिक संख्या है।
2. ATM की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है
3. भारत का पहला बात करने वाला एटीएम अहमदाबाद में है जिसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लांच किया था
- एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ATM se paise kaise transfer Kare
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- ब्लैक फंगस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
Q1. नया एटीएम लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
नया एटीएम लेने के लिए आपको अपने बैंक में जाकर ATM कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद नया एटीएम कार्ड आ जाएगा।