Google pay se loan kaise le sakte hain

गूगल पे से लोन कैसे लें [Google pay se loan kaise le sakte hain, Google pay loan apply online, Google Pay loan EMI payment,google pay se loan kaise milega, interest rate, emi, documents, eligibility]

दोस्तों अगर आप लोन loan लेने की सोच रहे हैं तो Google pay से आप आराम से लोन ले सकते हैं, Google pay गूगल की ही ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है इसलिए हम इस पर विश्वास कर सकते हैं, दोस्तों बैंक से लोन लेने के लिए हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके चलते हमें तुरंत लोन नहीं मिल पाता है लेकिन Google pay से हमें तुरंत लोन मिल जाता है बिना किसी झंझट के।

Google pay डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है जिससे डिजिटली upi Money transaction, recharge, bill, payment, emi जैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। जोकि हमारा बहुत सा कार्य आसान कर देती है अगर आप Google pay se loan लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google pay se loan kaise le तो आइए जानते हैं।

Google pay App क्या है।

Google pay App गूगल कंपनी द्वारा निर्मित डिजिटल पेमेंट एप है जो यूपीआई पर आधारित है इसे NPCI द्वारा संचालित किया जाता है यह सुरक्षित पेमेंट वॉलेट है. Google pay से कहीं सारे कार्य किए जा सकते हैं

  • पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करना
  • ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
  • Reward के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं
  • बिजली-पानी टीवी मोबाइल का बिल जमा कर सकते हैं।
  • शॉपिंग कर सकते हैं।

Google pay loan eligibility

Google pay लोन लेने के लिए निम्न योग्यता की आवश्यकता होती है।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।

Google pay loan required documents

  • PAN card
  • Aadhar card
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • वर्तमान पता प्रमाण जैसे बिजली बिल , राशन कार्ड
  • एक फोटो

Google pay से loan कैसे ले how to take loan from google pay

Google pay से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। अगर आपके पास ऑलरेडी अकाउंट बना हुआ है तो Google pay application को open कर लेना है। गूगल पे लोन खुद से नहीं देता है वह अपनी साझेदार कंपनियों से लोन की सुविधा दिलवाता है।

Google pay open होने के बाद होम पेज पर आपको सर्च बॉक्स में loan लिखकर सर्च कर लेना है उसके बाद में मनी व्यू लोन यह ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Google pay ऐप को डाउनलोड कर ले

Step 2 इसके बाद में आपको अगले गूगल पे अकाउंट को ओपन कर लेना है और

Step 3 सर्च बॉक्स loan लिखकर सर्च करें

Step 4 सर्च करने के बाद में मनी व्यू ऑप्शन दिखाई देगा मनी व्यू ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step 5 मनी व्यू का ऑप्शन ओपन हो जाने के बाद में आपको Get started पर क्लिक करना है

Step 6 इसके बाद में चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करें

Step 7 इसके बाद में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भर देनी है।

Step 8 इसके बाद में आपको खुद के हिसाब से select your loan plan को चुनना है।

Step 9 इसके बाद में आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है। इसके बाद में लोन अप्रूवल होने का इंतजार करें जैसे ही आपका लोन अप्रूवल होता है तो पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

Google play loan कितने दिनों के लिए देता है

Google play loan 3 महीने से लेकर 5 साल तक देता है। यह समय केवल मनी व्यू के लिए है बाकी दूसरी कंपनियों से लोन लेने पर उनका समय अलग अलग हो सकता है। इसीलिए लोन लेते समय पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर ही लेवे।

गूगल पे से लोन क्यों ले

गूगल पे से लोन लेना सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह गूगल की कंपनी है इसलिए इस पर विश्वास किया जा सकता है और इससे आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं यह आपको इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन प्रदान करता है इससे आप बिना पेपर वर्क के लोन ले सकते हैं। और कहीं पर भी ट्रांसफर कर सकते हो।

Google per loan customer care number

यदि आपको लोन जमा कराते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप गूगल पे के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या बता सकते हैं। अगर  आपने मनीव्यू से लोन लिया है और आपको मनी व्यू के कस्टमर केयर से बात करनी है तो इसके नंबर है 08045692002 

Google Pay Loan Fees And Charges

Google Pay LoanCharges
Joining FeeNILL
Annual FeeNILL
Advance FeeNILL
Hidden FeeNILL
Annual interest34% APR ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees1.5-2.5% of loan amount
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा
Gst Fee18 %
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Amount₹5000 से10 लाख रुपए तक
Period for repayment3-48 months

ध्यान दें: गूगल पे पर्सनल लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को पढ़ ले और लोन से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *