गूगल पे से पैसे कैसे कमाए Google Pay se paise kaise kamaye

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए Google pay se paise kaise kamaye

वर्तमान समय में Google pay को use सभी कर रहे हैं हर स्मार्टफोन यूजर के बाद Google pay account बना हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं Google pay से पैसे भी कमाए जा सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google pay se paise kaise kamaye हर स्मार्टफोन यूजर गूगल को तो जानता ही है और Google pay गूगल कंपनी का ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप है जो विश्वसनीय एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

तो चलिए जानते हैं Google pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी

Google pay का इतिहास

Google pay एक डिजिटल वॉलेट एवं ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है पहले इसका नाम Google Tez था जिसे परिवर्तित करके वर्तमान नाम Google pay रख दिया गया है।

Google pay App क्या है।

Google pay App गूगल कंपनी द्वारा निर्मित डिजिटल पेमेंट एप है जो यूपीआई पर आधारित है इसे NPCI द्वारा संचालित किया जाता है यह सुरक्षित पेमेंट वॉलेट है. Google pay से कहीं सारे कार्य किए जा सकते हैं

  • पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करना
  • ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
  • Reward के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं
  • बिजली-पानी टीवी मोबाइल का बिल जमा कर सकते हैं।
  • शॉपिंग कर सकते हैं।

Google pay App में Account कैसे बनाएं

Google pay App में Account बनाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होती है।

  • बैंक अकाउंट
  • बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर
  • जिस बैंक अकाउंट से गूगल पे एप में अकाउंट बना रहे हो उसका डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है।
  • ईमेल आईडी

Google pay Account बनाने का तरीका

  1. Google pay Account बनाने के लिए पहले गूगल पे ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
  2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद बैंक अकाउंट में जुड़े हुए मोबाइल नंबर डाल ले बाद में ओटीपी डाल दें
  3. इसके बाद में अपनी ईमेल आईडी डाले
  4. इसके बाद में गूगल पर आपसे स्क्रीन लोड के लिए कहेगा इस तरह से गूगल पे अकाउंट बन जाता है गूगल पे अकाउंट बनने के बाद इसमें अपने बैंक अकाउंट को ऐड करें
  5. बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए Google pay के सबसे ऊपर Add बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट को ऐड कर ले इस तरह से आपका Google pay अकाउंट बन जाएगा और अब आप Google pay से पैसे कमा सकते हो।

Google pay App से पैसे कैसे कमाए

Google pay से पैसा कमाना बहुत आसान है इसमें ज्यादा मेहनत की भी नहीं करनी पड़ती तो चले गए जानते हैं कि Google pay से पैसे कैसे कमाए।

Referral program से पैसे कमाये

Google pay विश्वसनीय और एकदम सुरक्षित पेमेंट ऐप है जिसे हर कोई यूज़ करना पसंद करता है और आप दूसरों को शेयर करना भी पसंद करेंगे आपके इस refer का Google pay आपको कमीशन के रूप में 50 से ₹300 तक देता है इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को Google pay refer करके खूब सारे पैसे कमा सकते हो।

इसी तरीके से आप रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

Using scratch card

अगर आप अपने Google pay अकाउंट से किसी को मनी ट्रांसफर करते हो तो Google pay आपको स्क्रैच कार्ड के रूप में पैसा देता है मनी ट्रांसफर के अलावा भी अगर आप फोन रिचार्ज करते हो या फिर इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करते हो तो Google pay आपको पैसा देता है scratch card का अमाउंट कितना भी हो सकता है यह Google pay के ऊपर डिपेंड करता है।

Lucky weekend

Google pay पर जो week में ₹500 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करता है उस Google pay लकी विनर को Google pay ₹100000 का इनाम देता है अगर आप भी Google pay को यूज करते हैं तो आप भी जीत सकते हैं फ्री में ₹100000। इस तरह से आप Google pay se paise Kama sakte ho, दोस्तों आपको Google pay se paise kaise kamaye आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *