फ्री फायर में फ्री में टॉप अप कैसे करें free fire mein top up kaise karen
Free fire me top up kaise kare- Free fire अपने user के लिए बहुत से offer ले कर आता है , जिनमें बहुत ही कम पैसों में आपको फ्री फायर के डायमंड और भी बहुत सी चीजें मिल जाती है जो आपके गेम को बहुत ही आकर्षक और मजेदार बना देती है
अगर आप free fire top up करना चाहते हैं तो हम कुछ स्टेप बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से top up कर पाएंगे
Free fire me top up kaise karen
Step 1 free fire में मैंने पेज आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स पर क्लिक करें
और अगर बॉक्स नहीं आ रहा हो तो आप डायमंड वाले आइकन पर क्लिक करें वहां पर top up का ऑप्शन देखने को मिलेगा
Step 2 इसके ओपन होने के बाद आपको अपना offer दिखाई देगा इन सब में आपको पैसे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step 3 इस पर क्लिक करने के बाद add payment method का option आएगा
इसमें आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे
1. Add credit or debit card
2. Add bank account with BHIM UPI ID
3. Add Net banking
4. Redem code
आपको जिस भी method से पेमेंट करना हो उस पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हो
हम आपको यूपीआई आईडी से टॉप अप करना बताएंगे
Free fire में upi से top up कैसे करें
Step 1 upi पर क्लिक करने के बाद inter your upi id का ऑप्शन आएगा इसमें अपनी upi id को डाल देना है।
इसमें पेटीएम फोन पे और गूगल पे की UPI डाल सकते हैं
Step 2 इसके बाद 1 tap buy का option आयेगा इस पर क्लिक करके free fire को क्लोज किए बिना आपने जिस में ऐप की यूपीआई आईडी डाली हैं, उस ऐप के notification में आपको पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा
Step 3 पेमेंट हो जाने के बाद वापिस फ्री फायर ऐप मे आना है , इस तरह से आपका फ्री फायर टॉप अप सक्सेसफुल हो जायेगा