FASTag Recharge कैसे करें

FASTag Recharge कैसे करें, FASTag क्या है और ये कैसे काम करता है

अगर आप अपने FASTag को रिचार्ज करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में सभी बैंकों के FASTag को रिचार्ज करना सिखाएंगे

आज कल गाड़ी पर FASTag लगवाना अनिवार्य हो गया है इसको गाड़ी पर लगवाने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है लेकिन बहुत से लोगों को FASTag रिचार्ज को लेकर समस्या रहती है की FASTag Recharge कैसे करें

इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से FASTag Recharge करने के कुछ तरीके बताएंगे जिनको आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से फास्ट्रेक रिचार्ज कर पाएंगे

FASTag क्या है what is FASTag in Hindi

टोल पर वाहनों से टोल वसूल करने के लिए FASTag लगवाया जाता है , ये एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन REID होता है. इस टैग को गाड़ी के विंडो स्क्रीन पर लगाया जाता है. FASTag इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन का बहुत ही शानदार तरीका है। जिससे पैसे और समय की बचत होती है और इससे कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिलता है। पहले Toll कैश दिया जाता था लेकिन अब सरकार ने इसे ऑनलाइन कर दिया है। अभी के समय में गवर्नमेंट में FASTag लगवाना अनिवार्य कर दिया है।

Phonepe से FASTag रिचार्ज कैसे करें

अगर आपके पास फोन पे है तो आप अपने phonepe से FASTag रिचार्ज कर सकते हैं , आपका कोई से भी बैंक का FASTag हो phonepe से recharge कर पाएंगे

Step 1 इसके लिए आपको अपने फोन पे एप को ओपन कर लेना है।
इसमें रिचार्ज में आपको FASTag रिचार्ज का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे आप को ओपन कर लेना है।

Step 2 इसके बाद में type your FASTag provider name का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपने FASTag के बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है

 Step 3 इसके बाद में अपना vehicle registered number डाले
इसके बाद आपको FASTag रिचार्ज हो जाएगा
अगर आप phonepe का use नहीं करते तो कोई बात नहीं हम आपको दूसरे तरीके बताएंगे जिससे आप अपना FASTag रिचार्ज कर पाएंगे

Google pay से FASTag रिचार्ज कैसे करें

Google pay से FASTag रिचार्ज करना बहुत आसान है
Step 1 सबसे पहले आपको Google pey open कर लेना है इसको करने के बाद आपको search करना है FASTag
Step 2 FASTag सर्च करने के बाद इसमें आपके सामने बहुत से बैंकों का ऑप्शन आ जाएगा आपको जिस भी बैंक का FASTag हो उसको select करना है
Step 3 select करने के बाद उसको अपना FASTag account को link कर लेना है
Step 4 FASTag detail डालने के बाद आपका account add हो जाएगा इसके बाद आप आराम से रिचार्ज कर पाएंगे

फास्टैग लगाने के फायदे

FASTag से समय की बचत की बचत होगी सड़कों पर लंबी गाड़ियों लाइनें होने की समस्या और सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा, और समय के साथ साथ डीजल और पेट्रोल की भी बचता होगी। टोल टैक्स ऑनलाइन पे करने पर कैशबैक भी मिलता हैं।

भारत में सबसे पहले फास्टैग की शुरुआत

वर्ष 2014 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच वाले टोल टैक्स पर भारत में सर्वप्रथम FASTag को लागू किया गया। भारत के 332 टोल प्लाजा पर अब तक FASTag की सुविधा शुरू हो चुकी है। वर्तमान समय में सभी वाहनों पर सरकार ने FASTag लगवाना अनिवार्य कर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *