delete photo ko recover kaise kare | How to recover deleted photo 2021

डिलीट फोटो ( image ) को रिकवर कैसे करें

 कभी किसी कारण से या हमारे द्वारा हमारे फ़ोन में से फोटो डिलीट (Delete) हो जाती है. फोटोज को रिकवर करने के लिए  हम बहुत से विकल्प तलाशते हैं और बहुत सी जगह पर सर्च भी करते है लेकिन हमारी फोटोज रिकवर करने का सही तरीका नहीं मिल पाता 

और साथ में इस बात का भी डर रहता है कि क्या सारी डिलीट फोटो रिकवर (Photo Recover) हो पाएंगे। तो अब इमेज रिकवर करने की टेंसन छोड़िये और हमारे द्वारा बताये गए तरीको को स्टेप by स्टेप फॉलो कीजिये आपकी फोटो रिकवर हो जाएगी.

mobile me delete photo ko recover kaise kare

अपनी Delete photos को फिर से प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले Google photos app पर जाना होगा 
यहां आपको Right side पर तीन लाइन दिखाई देंगी, उन पर Click करें
अब Trash या Bin विकल्प को चुनकर उन फोटो को सेलेक्ट करे जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं
फोटो को सेलेक्ट करने के बाद Restore बटन पर Click करें
इतना करने के बाद आपकी Delete हुई फोटो मिल जाएंगी 

डिलीट हुई फोटो गूगल फोटो के Trash section में चली जाती हैं जहां ये फोटो 60 दिनों तक उपलब्ध रहती हैं. फिर उसके बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती है जिसे आप कभी भी रिकवर नहीं कर पाते है.

iphone se delete photo ko recover kaise kare

अगर आपके पास आईफोन है और उसमे से फोटो डिलीट हो जाती है तो भी आप गूगल फोटो से डिलीट किए गए फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं.

इसके लिए Google photo open करने के बाद, ऊपर बाईं ओर स्थित Hamburger icon पर क्लिक करें और बॉक्स को चेक करें.

उसके बाद, आप फिर से ऊपर बाईं ओर Horizontal दिख रखे 3 डॉट्स वाले आइकन पर Click कर सकते हैं और फिर Select option पर Click कर सकते हैं.

web par photo ko recover kaise kare

सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Browser पर जाकर https://photos.google.com/ एंटर कर गूगल फोटोज खोलें
अब आगे Proseed करने के लिए Google id के साथ Signin करें
home page पर Hamburger icon पर Click करें और Trash select करें
अब उन image को select करें जिन्हें आप restore करना चाहते हैं। Select photos करने के बाद सबसे ऊपर दांये कोने में दिए Restore बटन पर Click करें। यह बटन ‘Empty Trash बटन के पास मिलेगा
इन सब के बाद आपकी तस्वीरें आपकी फोटो लाइब्रेरी में दिखने लगेंगी

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय Sandeep Maheshwari  Biography in Hindi

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *