डाकपे एप क्या है, उपयोग, डाउनलोड (Dak Pay App in Hindi, Uses, Download, UPI, for Android, iPhone, India post Dakpay use kaise kare
इंडिया पोस्ट बैंक ने डाक पे ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग के अलावा डिजिटल लेन-देन की सुविधा भी दी जाएगी, इस पोस्ट में हम आपको dak pay App के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आपके लिए dak pay App को जानने में आसानी होगी।
डाकपे एप क्या है
डाकपे एक भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है पेमेंट है Dakpay पेमेंट एप UPI से जोड़ता है। जिस प्रकार से phonepe Google pay पेटीएम काम करता है उसी प्रकार Dakpay app भी कार्य करता है। इस ऐप के द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करके भी पैसे भेज सकते हैं कहीं पर भी लेनदेन कर सकते हैं।
Dakpay App का लाॅन्च
भारत सरकार ने डिजिटल डाक पे ऐप को लॉन्च किया है इस ऐप का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा के अलावा डाक सेवाएं भी उपलब्ध कराना है इस ऐप को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद जी ने लॉन्च किया है इसे ऐप से लोगों को डिजिटल बैंक की सुविधा प्राप्त होगी।
कैसे मिलेगी लोगों को dak pay App की सुविधा (facility)
- इस ऐप में ग्राहकों को क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधाएं मिलेगी
- इस ऐप में यूपीए की सुविधा भी दी जाएगी
- यूजर किसी भी बैंक अकाउंट से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकेंगे।
- और दूसरे अकाउंट में भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
- इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को घर बैठे ही बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।
DakPay App के लाभ
- इस ऐप से कैशलेस इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
- इस ऐप के माध्यम से बैंक का सारा कार्य घर पर ही किया जा सकता है।
- इस ऐप के माध्यम से डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
- इस ऐप के माध्यम से पोस्टल फाइनेंसियल सर्विस जैसी सुविधाओं को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
- ऐप के माध्यम से शॉपिंग की जा सकती है और कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।
Other post