software

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रश्न Free Online Computer software questions MCQ Practice Test in Hindi, Free Online Computer software questions in Hindi

1. कम्प्यूटर हार्डवेयर निम्न में से किसके बिना कार्य नहीं कर सकता है?

  • (a) वाई-फाई
  • (b) इंटरनेट
  • (c) सॉफ्टवेयर
  • (d) पेन ड्राइव

2. ‘डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी’ की उपयोगिता है

  • (a) डिस्क स्पेस पैकअप करने के लिए
  • (b) व्यर्थ की फाइल को अपने कम्प्यूटर से हटाने के लिए
  • (c) फाइल साइज को देखने के लिए
  • (d) वाइरस को हटाने के लिए

3. निम्नलिखित में से कौनसा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?

  • (a) डी स्पेस (D Space)
  • (b) ग्रीन स्टोन (Green-stone)
  • (c) विण्डो (Window)
  • (d) लाईनक्स (Linux)

4. निम्न में से किस शहर में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय स्थित है

  • (a) वाशिंगटन
  • (b) न्यूयॉर्क
  • (c) टोरन्टो
  • (d) न्यू जर्सी

5. डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी की उपयोगिता है-

  • (a) डिस्क स्पेस पैकअप करने के लिए
  • (b) व्यर्थ की फाइल को अपने कम्प्यूटर से हटाने के लिए
  • (c) फाइल साइज को देखने के लिए
  • (d) वाइरस को हटाने के लिए

6. कौनसा सॉफ्टवेयर एक कम्प्यूटर और उसकी सुरक्षा को नुकसान पहुँचाने अथवा आपराधिक गतिविधियों में संलग्न करने के लिए प्रयोग किया जाता है

  • (a) एडवेयर
  • (b) फ्रीवेयर
  • (c) मालवेयर
  • (d) शेयरवेयर

7. का उपयोग एप्लीकेशन के बैक एण्ड को विकसित करने के लिए किया जाता है-

  • (a) जीयूआई
  • (b) स्टेटमेंट
  • (c) डाटा बेस
  • (d) फॉर्म

8. जब कोई नयी युक्ति को संगणक से जोड़ा जाता है, तो एक नवीन…….को अवश्य ही संगणक में स्थापित होना चाहिए।

  • (a) डिवाइस ड्राईवर
  • (b) सॉफ्टवेयर इंस्टालर
  • (c) डिवाइस इंस्टालर
  • (d) डिवाइस कॉन्फ़िगर

9. पोर्ट को कॉम (com) पोर्ट के नाम से भी माना जाता है |

  • (a) पैरेलल
  • (b) सीरियल
  • (c) RJ-45
  • (d) RJ-11

Free Online Computer software questions in Hindi

10. एक दुर्भावनापूर्ण उददेशन से बनाया गया प्रोग्राम जो अपने आप में पुनरावृत्ति नहीं करता

  • (a) ट्रेजन से
  • (b) वर्म
  • (c) जॉम्बी
  • (d) वायरस

11. कौनसा प्रारूप ई-बुक रीडर द्वारा प्रयुक्त नहीं किया जाता है?

  • (a) बी आर एफ (BRF) 
  • (b) ई पब (EPUB)
  • (c) पीडीएफ (PDF)
  • (d) आरटीएफ (RTF)

12. बी.डी.यू.व की चोर्ड के मध्य सम्पर्क स्थापित करता है-

  • (a) प्रिंटर
  • (b) सी. पी.यू
  • (c) माउस
  • (d) टर्मिनल

13. निम्न में से कौनसा Hardware नहीं है?

  • (a) Scanner
  • (b) ओसीआर
  • (c) वर्ड प्रोसेसर
  • (d) इनमें से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है

  • (a) डॉस
  • (b) विंडोज
  • (c) एम एस वर्ड
  • (d) लिनक्स

15. डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है।

  • (a) डिस्क कैचिंग
  • (b) डिस्क डीग्मेंट
  • (c) डिस्क राइटिंग
  • (d) इनमें से कुछ भी नहीं

Free Online Computer software questions MCQ Practice Test in Hindi

16. स्पीकर है

  • (a) अदा (इनपुट) युक्ति (डिवाइस)
  • (b) प्रदा (आउटपुर) युक्ति (डिवाइस)
  • (c) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
  • (d) बग

17. एक एंटी वायरस होता है

  • (a) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (b) डेटाबेस
  • (c) संग्रहण हार्डवेयर
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर डिवाइस के लिए हानिकारक है?

  • (a) एंटीवायरस
  • (b) वायरस
  • (c) विडोज़ डिफेंडर
  • (d) फायरवॉल

19. TFT का विस्तारित रूप है

  • (a) नीटर
  • (b) चिन फिल्म ट्रोबस्टर
  • (c) चिन फ्लैट ऑजिस्टर
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

20. निम्नलिखित में से कौन एक फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम है

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रश्न

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *