कंप्यूटर की पीढ़ियों computer generations
कम्प्यूटर को तकनीक technology के आधार पर 5 पीढ़ियों में बांटा गया था
1. First generation 1942 – 1954
2. Second generation 1955 – 1964
3. Third generation 1965 – 1976
4. 4th generation 1977 – 1989
5. Fifth generation 1990 to present
First generation of computer कम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी
- इस जनरेशन में वेक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजी vacuum tube technology का प्रयोग किया गया था
- यह साइज में बहुत बड़े होते थे
- यह विद्युत का अधिक प्रयोग करते थे
- इसमें मशीन भाषा का प्रयोग किया गया था
- इसमें मेमोरी के तौर पर चुंबकीय ड्रम magnetic drum एवं पंच कार्ड का प्रयोग किया जाता था ।
Second generation of computer कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी
- इस पीढ़ी में ट्रांजिस्टर transistor का प्रयोग किया गया था जिसका विकास Willom shockley 1947 मैंं किया था ।
- इन कंप्यूटर की साइज छोटी हो गई थी क्योंकि इसमें ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया था ।
- इसमें असेंबली एवं हाई लेवल भाषा का प्रयोग किया गया था।
- यह कम गर्म होते थे ।
- इनको चलाना आसान था।
- इसमें मेमोरी के तौर पर चुंबकीय टेप का प्रयोग किया जाने लगा था
Third generation of computer कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी
- इस जनरेशन में आई सी का प्रयोग किया जाने लगा था ।
- IC का पूरा नाम integrated circuit है।
- IC का विकास 1958 में jack kilby द्वारा किया गया था ।
- यह कंप्यूटर प्रथम एवं द्वितीय पीढ़ी से बहुत अधिक गति से कार्य करते थे
- यह कंप्यूटर बहुत अधिक विश्वसनीय थे
- इस कम्प्यूटर में हाई लेवल भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग के लिए किया जाता था।
- इन्हें कंप्यूटर को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते थे।
- इसमें मेमोरी के तौर पर चुंबकीय डिस्क का प्रयोग किया जाने लगा था ।
Fourth generation of computer कम्प्यूटर की चौथी पीढ़ी
- इस जनरेशन में IC की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाने लगा था IC कि यह तकनीक VLSI थी । इसका पूरा नाम very large scale integration है।
- इस आईसी चिप पर 10 से 20000 कंपोनेंट्स को एक चिप पर लगाया था जिसके कारण इनकी गति तीसरी पीढ़ी की अपेक्षा बहुत अधिक थी ।
Fifth generation of computer कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी
- इस जनरेशन में आई सी की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाने लगा था। आईसी यह तकनीक ULSI थी।
- इसका पूरा नाम ultra large scale integration है । इस आईसी चिप पर 10 करोड़ से अधिक कंपोनेंट्स को एक पर लगाया था जिसके कारण इनकी गति चौथी पीढ़ी की अपेक्षा बहुत अधिक थी ।
- इसमें मेमोरी के तौर पर चुंबकीय डिस्क एवं चिप का प्रयोग किया जाने लगा जैसे पेनड्राइव