CET

CET क्या है 

सीईटी common eligibility test केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक नया एग्जाम पैटर्न है ,जो उम्मीदवारों को लग रही अलग-अलग परीक्षाओं के झंझट से मुक्ति दिलाएगा। यह टेस्ट केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की केंद्रीय कंपनियों में अराजपत्रित नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षाओं की झंझट से मुक्ति दिलाएगा, इस एग्जाम में अधिकांश काम ऑनलाइन होगा, जैसे आवेदन, रजिस्ट्रेशन , रोलनंबर, एडमिट कार्ड का आवंटन,अंको की घोषणा। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे।

Exams To Be Subsumed Under CET in Hindi सीईटी के तहत सम्मिलित होने वाली परीक्षा

Group B और C पदों की सभी प्रारंभिक परीक्षाओं को एकल सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी शुरू में तीन सरकारी एजेंसियों द्वारा आयोजित Group B और C पदों की प्रारंभिक परीक्षाओं को बदलने का लक्ष्य रखेगी:

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC),
  • रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), और
  • बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)।

इन एजेंसियों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को केवल एक प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है।

इन्हे भी पढ़े – UPSC IAS Syllabus 2021

CET किन उम्मीदवारों के लिए है 

यह टेस्ट 10वी, 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों  के लिए है। इस समय नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कई परीक्षाओं में बैठना पड़ता है, साथ ही उम्मीदवारों को बार-बार फीस देनी पड़ती है और यही सब में उम्मीदवारों का बहुत समय बर्बाद हो जाता हैं।
इसी चीज को देखते हुए केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को उम्मीदवारों के लिए साझा योग्यता परीक्षा यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करने के लिए मंजूरी दी है। इस परीक्षा के शुरू होने के बाद केंद्र सरकार के ग्रुप बी और सी के लिए उम्मीदवारों का चयन सीईटी के माध्यम से होगा।

CET से छात्रों को क्या लाभ होगा

इस एग्जाम से छात्रों को बार-बार पीस नहीं देनी पड़ेगी और बार-बार कहीं परीक्षाओं में बैठने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी और परीक्षाओं में बैठने के लिए लंबे समय तक उम्मीदवारों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
और उम्मीदवार मानसिक रूप से परेशान भी नहीं होंगे।

क्या होगा CET परीक्षा का पैटर्न

यह परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित होगी दसवीं पास,12वीं पास ,और स्नातक के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी
इस परीक्षा की मदद से स्पेशलाइज्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या घटकर 5% रह जाएगी उम्मीदवार जितनी बार चाहिए इस एग्जाम को दे सकता है एग्जाम देने की कोई लिमिट पिक्स नहीं की गई है इस परीक्षा के लिए 1000 केंद्र होंगे और हर जिले में कम से कम एक केंद्र जरूर होगा

उम्र में छूट

इस एग्जाम अधिकतम उम्र सीमा का पालन करना होगा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट मिलती रहेगी
अन्य पढ़े 
परीक्षा का नाम NRA CET (National Recruitment Agency Common Eligibility Test)
परीक्षा स्तर National
परीक्षा तिथि Exam Date September, 2021
परीक्षा मोड Exam Mode Online
Frequency of Exam Duration Twice a year
स्कोर वैधता Score Validity 3 years
परीक्षा का उद्देश्य Exam Purpose Selection of candidates for various Group-B and -C non-technical posts

NRA CET 2021 महत्वपूर्ण बिंदु:

  • परीक्षा 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • स्कोर तीन साल के लिए वैध है।
  • परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *