हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022 ( अप्लाई, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, लाभ, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, आर्थिक सहायता राशि,आधारिक वेबसाइट ) (Chara Bijai Yojana Haryana official website, portal, documents, amount, helpline number, last date, registration, eligibility criteria, list, status, Benefits, beneficiaries, application form, how to apply )
Chara Bijai Yojana Haryana– हाल ही में हरियाणा सरकार ने किसानों और पशुपालकों के लिए चारा बिजाई योजना की शुरुआत की है, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार देश की किसानों के लिए अनेको योजनाएं लेकर आती है। जिससे किसानों का चहुमुखी विकास हो सके। इसी तरह हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए चारा बिजाई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ और प्राकृतिक खेती को बढ़ाने में सरकारी मदद मिलेगी। किसानों के साथ साथ चारा बिजाई योजना का लाभ गौशालाओं को भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं चारा बिजाई योजना के बारे में पूरी जानकारी।
हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022 (chara bijai Yojana Haryana in Hindi 2022)
योजना का नाम | चारा बिजाई योजना 2022 |
राज्य | हरियाणा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के किसान, आवारा मवेशी और गोशालाएं |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक लाभ एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में |
क्या है चारा बिजाई योजना हरियाणा 2022 (what is chara bijai Yojana Haryana 2022)
चारा बिजाई योजना के तहत राज्य सरकार किसानो को 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद गौशालाओं को देगा तो सरकार उन्हें ₹10000 प्रति एकड़ देगी। इस योजना की जानकारी खुद हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ने दी है इस योजना से मिलने वाला बेनिफिट डायरेक्ट किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा दी जाएगी, चारा बिजाई योजना से किसानों को आर्थिक रूप से बहुत सहायता मिलेगी और इसके अलावा पशुपालकों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस योजना को सरकार ने राज्य में भर्ती आवारा पशुओं और उनके लिए भोजन में कमी को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को अप्रैल में 13.44 करोड रुपए प्रदान किए हैं।
हरियाणा चारा बिजाई योजना का उद्देश्य (chara bijai Yojana purpose)
हरियाणा चारा बिजाई योजना का उद्देश्य हरियाणा राज्य के किसानों और पशुपालकों को लाभ प्रदान करना है इस योजना का उद्देश्य है कि आवारा पशुओं को चारे की कमी ना हो और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
हरियाणा चारा बिजाई योजना की विशेषताएं Features of Haryana chara bijai Yojana
चारा बिजाई योजना हरियाणा सरकार की योजना है।
- चारा बिजाई योजना की जानकारी हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री ने दी है।
- इस योजना के माध्यम से आवारा पशुओं के चारे की कमी को दूर किया जाएगा।
- चारा बिजाई योजना के तहत राज्य सरकार किसानो को 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद गौशालाओं को देगा तो सरकार उन्हें ₹10000 प्रति एकड़ देगी।
- इस योजना से मिलने वाला बेनिफिट डायरेक्ट किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा दी जाएगी
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लाभार्थी
- इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य को किसानों को मिलेगा
- अगर किसान चारा गौशालाओं को देखा तो सरकार उन्हें उसके बदले में पैसे देगी।
- इस योजना से गौशालाओं को लाभ मिलेगा और राज्य के मवेशियों को काफी फायदा मिलेगा।
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए दस्तावेज
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- गौशाला से जुड़े सर्टिफिकेट
- खेती के डाक्यूमेंट्स
- बैंक अकाउंट पासबुक
- रंगीन फोटो
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए पात्रता
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है
- हरियाणा चारा बिजाई योजना केवल हरियाणा राज्य के किसानों के लिए है।
- इस योजना के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है।
- हरियाणा चारा बिजाई योजना राज्य के किसानों व पशुपालकों के लिए है।
हरियाणा चारा बिजाई योजना की आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के आवेदन प्रक्रिया के बारे में हाल में राज्य सरकार ने कोई सूचना नहीं दिए जैसे ही सरकार इसके बारे में कोई अपडेट लाती है हम यहां पर इसको अपडेट कर देंगे।
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए टोल फ्री नंबर
अभी तक राज्य सरकार ने इस योजना से संबंधित कोई भी टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है उम्मीद है कि जल्द ही राज्य सरकार इस योजना के लिए टोल फ्री नंबर जारी करेगी।
FAQ
Q- चारा-बिजाई योजना किसके द्वारा शुरू की गई
इस योजना को हरियाणा सरकार ने शुरू किया है।
Q- चारा-बिजाई योजना में कितनी मिलेगी धनराशि?
10 हजार रूपये प्रति एकड़ मिलेगी धनराशि।