careerसीबीआई ऑफिसर कैसे बने CBI officer kaise bane | CBI sub inspector...

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने CBI officer kaise bane | CBI sub inspector kaise bane

Join Telegram

CBI Officer kaise bane योग्यता, हाइट,एग्जाम, सैलरी की पूरी जानकारी Central bureau of investigation, cbi officer kaise bane

cbi kaise bane  – नमस्कार दोस्तों इस लेख में आपको cbi ऑफिसर कैसे बने cbi inspector kaise bane इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं, अगर आपका सपना भी सीबीआई ऑफिसर बनने का है तो यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है।

सीबीआई की परीक्षा का आयोजन दो एजेंसियों द्वारा होता है, सीबीआई में ऑफिसर बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा पास करके IPS बनना होता है। और CBI sub inspector बनने के लिए SSC CGL परीक्षा पास करनी होती है। सीबीआई ऑफिसर कैसे बने cbi officer kaise bane इसके बारे में जानने से पहले सीबीआई से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट को जान लेते है

CBI क्या है What Is CBI

सीबीआई भारत की जांच एजेंसी है जो किसी भी प्रकार के अपराधो कि भारत सरकार की तरफ से जांच करती है। सीबीआई को केंद्रीय जांच एजेंसी भी करते है सीबीआई की स्थापना 1941 में हुई थी जिसे 1963 में सीबीआई ( केंद्रीय जांच ब्यूरो ) नाम दिया गया है। सीबीआई में दो प्रकार की शाखाएं है भ्रष्टाचार निरोधी डिवीजन और दूसरी स्पेशल क्राइम डिवीजन

CBI की full form

सीबीआई की फुल फॉर्म Central bureau of investigation होती है और हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहते हैं।

cbi officer qualification in hindi सीबीआई सब इंस्पेक्टर योग्यता

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। और स्नातक 55 % मार्क के साथ होना आवश्यक है।

सीबीआई का क्या काम होता है

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तरो पर होने वाले अपराधों भ्रष्टाचार और घोटालों , हत्या जैसे मामलों की भारत सरकार की तरफ से जांच करने का सीबीआई का प्रमुख कार्य होता है। कई मामलों में सीबीआई बिना सरकार की अनुमति के भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम 17 के तहत जांच कर सकती है, आपको बता दें की सीबीआई कि जांच से जुड़ी सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में ही होती है।

सीबीआई का मुख्यालय कहां है

सीबीआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है जिसकी स्थापना 1941 में की गई थी जिसका बाद में 1963 में केंद्रीय जांच ब्यूरो नाम कर दिया गया था।

सीबीआई ऑफिसर आयु सीमा CBI sub inspector age limit

  • CBI officer / sub inspector बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए
  • जनरल कैटेगरी के लिए आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए और ओबीसी कैटेगरी के लिए 20 से 33 वर्ष होनी चाहिए
  • एसटी एससी कैटेगरी के लिए 20 से 35 वर्ष आयु होनी चाहिए

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति कौन करता है

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति भारत के मुख्य न्यायाधीश और प्रधानमंत्री लोकसभा में विपक्ष का नेता करता है। अगर भारत के मुख्य न्यायाधीश अनुपस्थित होते हैं तो उनके द्वारा नामित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश होंगे

cbi sub inspector salary [cbi inspector salary]

सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के वेतन का पैमाना 9300-34,800 रुपए प्रति माह है और सीबीआई इंस्पेक्टर 4200 रूपये के ग्रेड वेतन में है और हाथ में कुल वेतन 44000 रुपए प्राप्त होता है.

सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए आवश्यक फिजिकल स्टैंडर्ड

पुरुष उम्मीदवारों के लिए
ऊँचाई: 165 सेमी
विशेष वर्ग के लिए ऊँचाई छूट योग्य: 5 सेमी
छाती: 76 सेमी विस्तार के साथ

महिला उम्मीदवारों के लिए
ऊंचाई: 150 सेमी

Join Telegram

Latest article

More article