careerबीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे मे संपूर्ण जानकारी | B.sc Nursing Course...

बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे मे संपूर्ण जानकारी | B.sc Nursing Course Details in Hindi 2022

Join Telegram

बीएससी नर्सिंग कैसे करें

B.sc Nursing नमस्कार दोस्तो अगर आपका भी B.sc nursing करने का सपना है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी देने वाले जिससे बीएससी नर्सिंग को समझना आपके लिए आसान हो जाएगा और आप अपने बीएससी नर्सिंग करने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानते हैं बीएससी नर्सिंग के बारे में पूरी जानकारी

बीएससी नर्सिंग क्या है

बीएससी नर्सिंग या बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) एक अंडर ग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स मे प्रवेश के लिए पात्रताए ( B.sc Nursing Course Eligibility )

  • B.Sc nursing कोर्स मे प्रवेश के लिए उम्मीदवार को जीव विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा पास की हो। इसमें प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है,
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिये।
  • बीएससी नर्सिंग में एडमिशन 2 प्रकार से होता है। कॉउंसलिंग से और डायरेक्ट।

बीएससी नर्सिंग कोर्स की समयावधि  B.Sc Nursing Course Duration

bsc nursing पुरे 4 साल का कोर्स होता है, जिसे पुरा करने हेतू आपको बहुत मेहनत करना होता है बीएससी नर्सिंग पूरा प्रेक्टिकल पर डिफेंड होता है |

बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा

प्रत्येक वर्ष एम्स द्वारा बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जाता है। AIIMS BSc Nursing एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजित करता है। जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं वो  BSc Nursing एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।

दोस्तों यह थी बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी अगर आप को हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताना

बीएससी नर्सिंग कोर्स का पाठ्यक्रम – B.Sc Nursing Syllabus

चूकि बीएससी नर्सिंग पुरे 4 साल की होती है तो हम आपको चारो सालो का पाठ्यक्रम का विवरण दे रहे है।

  • बीएससी नर्सिंग प्रथम साल

विषय Subject

  • नर्सिंग फाउंडेशन – 1
  • नर्सिंग फाउंडेशन – 2
  • सामान्य विज्ञान
  • अप्लाइड सोशिओलॉजी एंड अप्लाइड सायकोलॉजी
  • अप्लाइड एनाटॉमी एंड अप्लाइड फिजियोथेरेपी
  • इंट्रोडक्शन टू कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
  • अप्लाइड बायोकेमिस्ट्री
  • कम्युनिकेटीव्ह इंग्लिश
  • अप्लाइड नुट्रिशन एंड डायटेटिक्स

 

  • बीएससी नर्सिंग द्वितीय साल

विषय – Subject

  • अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी एंड इन्फेक्शन कंट्रोल
  • पैथोलॉजी
  • पैथोलॉजी – 2 और जेनेटिक्स
  • एडल्ट हेल्थ नर्सिंग-1 विथ इंटीग्रेटेड पैथोफिजिओलॉजी
  • प्रोफेशनलिज्म
  • फार्माकोलॉजी-1
  • फार्माकोलॉजी- 2
  • एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एंड नर्सिंग टेक्नोलॉजी
  • एडल्ट हेल्थ नर्सिंग – 2

 

  • बीएससी नर्सिंग तृतीय साल

विषय – Subject

  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग – 1
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग – 2
  • नर्सिंग मैनेजमेंट एंड लिडरशिप
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विथ एपिडेमियोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन टू फॉरेंसिक नर्सिंग एंड इंडियन लॉ
  • मिडवाईफरी/ ऑब्सटेट्रिक्स/ गायनोकोलॉजी नर्सिंग
  • हेल्थ नर्सिंग
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग – 1
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग – 2
  • बीएससी नर्सिंग चतुर्थ साल

विषय – Subject

  • इंटर्नशीप
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग- 2
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग – 3

बीएससी नर्सिंग‌ की डिमांड

आज के इस दौर में बीएससी नर्सिंग वालों की बहुत डिमांड है बीएससी नर्सिंग करने वालो की हॉस्पिटलों में किसी भी नर्सिंग होम में क्लीनिक में बहुत डिमांड होती है।

बी.एस.सी नर्सिंग के सबसे अच्छे महाविद्यालय / युनिवर्सिटी B.Sc. Nursing Colleges in India

  1. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपूर
  2. Rajasthan University of Health Sciences
    University in Jaipur, Rajasthan
  3. Madras Medical College
    College in Chennai, Tamil Nadu
  4. श्री. रामचंद्र इन्स्टिट्यूट ऑफ हाइअर एजूकेशन एंड रिसर्च – चेन्नई
  5. Government Medical College, Amritsar
    College in Amritsar, Punjab
  6. एम्स – दिल्ली
  7. Jamia Hamdard
    Higher educational institution in New Delhi
  8. Armed Forces Medical College Pune
  9. एस आर एम मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल एंड रिसर्च इन्स्टिट्यूट
  10. DR. N.T.R UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCES
    University in Vijayawada, Andhra Pradesh
  11. आचार्य इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ सायंस बैंगलोर
  12. Pandit Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences
    University in Rohtak, Haryana
  13. परूल युनिव्हर्सिटी वडोदरा
  14. Rajkumari Amrit Kaur College of Nursing
    College in New Delhi
  15. चिरायू मेडिकल कॉलेज इंदौर
  16. Rajiv Gandhi University of Health Sciences
    University in Bengaluru, Karnataka
  17. Baba Farid University of Health Science
    University in Faridkot district, Punjab
  18.  आर के डी एफ युनिव्हर्सिटी भोपाल
  19.  साई श्रद्धा नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
  20. King George’s Medical University
    University in Lucknow, Uttar Pradesh
  21. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
  22. Vardhman Mahavir Medical College
    College in New Delhi
  23. व्ही.एम.व्ही कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल
  24. Lady Hardinge Medical College
    College in New Delhi
  25. अलिगढ मुस्लीम युनिव्हर्सिटी – अलिगढ
  26. Vydehi Institute Of Medical Sciences And Research Centre
    Research institution in Bengaluru, Karnataka
  27. विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग – लखनऊ
  28. Christian Medical College & Hospital
    Hospital in Ludhiana, Punjab
  29.  एस.एस.जी पैरामेडीकल कॉलेज – आग्रा,
  30. North Eastern Indira Gandhi Regional Institute of Health & Medical Sciences
    Institute in Shillong, Meghalaya
  31. Christian Medical College Vellore, Tamil Nadu.
  32. Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh
    Research institution in Chandigarh

बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें

बीएससी नर्सिंग के बाद आप निम्न कोर्स कर सकते है 

  • मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग  Msc in Nursing
  • मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ / MPH 
  • डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर नर्सिंग / Diploma in critical care Nursing
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन / Diploma in Nursing Administration
  • MBA in Hospital Administration 
  • डिप्लोमा इन कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक नर्सिंग / Diploma in Cardiovascular & Thoracic Nursing

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे bsc nursing ke fayde

Bsc Nursing कोर्स को कम्प्लीट होने में ४ साल लगते है। कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप नर्स के तौर पर हॉस्पिटल, क्लीनिक, नर्सिंग होम एवं अन्य प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

Join Telegram

Latest article

More article