26 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 26th State Level Bhamashah Honor Ceremony in Hindi
26 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह-शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान का 26 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें और राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 246 और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 105 प्रेरको को सम्मानित किया जाएगा। भामाशाह के सम्मान की यह परंपरा 1995 से चली आ रही है।
इस साल आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 1 अप्रैल 2019 से लेकर 31 मार्च 2022 तक के भामाशाह जिन्होंने धनराशि का सहयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में काफी मदद की है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।