Biographyपहलवान बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Punia Wiki, Height, Age,...

पहलवान बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Punia Wiki, Height, Age, Wife, Family, Biography & More

Join Telegram

पहलवान बजरंग पुनिया का जीवन परिचय, ताज़ा खबर, ओलिंपिक, ब्रोंज मैडल, कुश्ती, कौन है, शादी, जीवनी, बायोग्राफी, जाति, धर्म [Bajrang Punia Biography, Olympic in Hindi] (Match, Ranking, Education, Wife, Caste, Religion, Bronze Medal)

टोक्यो ओलम्पिक में बजरंग पुनिया Bajrang Punia ने 8-0 से जीत हासिल करके ब्रोंज मैडल अपने नाम कर लिया है. बजरंग पुनिया एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले वेट कैटेगरी में वर्ल्ड के नंबर वन पहलवान माने जाते हैं। बजरंग पुनिया का जन्म १९९४ में हरियाणा राज्य में हुआ है

बजरंग पुनिया का जन्म, जाति एवं परिवार

पूरा नामबजरंग पुनिया
निक नेमबजरंग
प्रोफेशनफ्री स्टाइल रेसलर
जन्मतिथि26  फरवरी 1994
उम्र27 साल
जन्म स्थानखुदान गाँव, झज्जर हरियाणा
पिता का नामबलवान सिंह पूनिया
माता का नामओमप्यारी पूनिया
शौकबास्केट बॉल खेलना, फुटबॉल खेलना और रिवर राफ्टिंग
होमटाउनहरियाणा
धर्महिंदू
जातिजाट
कोच का नामएम्जारियास बेन्टिनिडी
राष्ट्रीयताभारतीय
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
हाइट1.66 m
वजन65 किलोग्राम
शादी25 नवंबर, 2020
पत्नीसंगीता फोगाट

बजरंग पुनिया का जन्म झज्जर जिले के खुदन गांव में जाट परिवार में हुआ था। बजरंग पुनिया की माता का नाम ओम प्यारी है और इनके पिता का नाम बलवान सिंह पुनिया है। जो एक पेशेवर पहलवान है। हरेंद्र पुनिया बजरंग पुनिया का भाई है जो पहलवानी करता हैं।

बजरंग पुनिया शादी एवं पत्नी Bajrang Punia

बजरंग पुनिया की 25 नवंबर 2020 को संगीता फोगाट के साथ शादी हुई थी. संगीता नेशनल चैम्पयनशिप में रजत पदक विजेता है यह हरियाणा की रहने वाली है

बजरंग पुनिया धर्म और नागरिकता

पहलवान बजरंग पुनिया हिंदू धर्म के जाट समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं एवं यह भारतीय नागरिक हैं और हरियाणा के झज्जर जिले के खुदन गांव के निवासी है

बजरंग पुनिया शिक्षा

पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन हरियाणा के झज्जर जिले के खुदन गांव से ही पूरी की है। बजरंग पुनिया सिर्फ 7 साल की उम्र से ही कुश्ती खेलना प्रारम्भ कर दिया था और इस कार्य में इनके पिता का भी काफी सहयोग भी प्राप्त हुआ। बजरंग पुनिया ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से की थी

प्राइमरी एजुकेशनगांव के विद्यालय
ग्रेजुएशनमहर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

इन्होंने इंडियन रेलवे में टिकट चेकर का भी काम किया है।

बजरंग पुनिया पुरस्कार

2015अर्जुन अवार्ड
2019पद्मश्री पुरस्कार
2019राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
2013डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे सिल्वर पुरस्कार
2015डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे सिल्वर पुरस्कार

बजरंग पुनिया का करियर

  • साल 2013 में दिल्ली में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने पार्टिसिपेट किया और सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हुए थे
  • इसके बाद साल 2013 में ही वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप बुद्धा पेस्ट, हंगरी में बजरंग पुनिया ने 60 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में नाम कांस्य पदक जीता।
  • बजरंग पुनिया ने साल 2014 में ग्लास्गो स्कॉटलैंड में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में 61 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
  • दक्षिण कोरिया में आयोजित हुए एशियाई खेल में बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था
  • साल 2017 में दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता।
  • साल 2018 में राष्ट्रमंडल खेल में फिर से बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीता।
  • वर्ष 2021 में ही बजरंग पुनिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
  • पहलवान बजरंग पूनिया ने अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल, 4 सिल्वर मेडल और 5 गोल्ड मेडल अलग-अलग गेम्स में जीत चुके है।

बजरंग पूनिया Tokyo Olympic 2020

बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम केटेगरी में टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल तक पहुंचे.सेमी फाइनल में इनकी हार हुई, और इनके हाथ कांस्य पदक लगा. टोक्यो ओलंपिक में इन्होने 8-0 से जीत हासिल की. और कांस्य पदक अपने नाम किया.

Join Telegram

Latest article

More article