एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ATM se paise kaise transfer Kare
ATM se paise kaise transfer Kare: वर्तमान समय में पैसे का लेनदेन करने के लिए हमें बैंकों की बड़े-बड़े लाइनों में नहीं लगना पड़ता है वर्तमान समय में बहुत सारे मनी ट्रांसफर करने की ऑप्शन है इन्ही ऑप्शन में से हम आपको बताएंगे ATM se paise kaise transfer Kare तो आइए जानते हैं thewillpowermart के इस लेख में एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें।
ATM क्या है
एटीएम ऐसा उपकरण है जो ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध करवाता है। एटीएम का पूरा नाम automated teller machine है। यह एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल मशीन है जिसका उपयोग लेनदेन में किया जाता है। इसे बैंकिंग की प्रक्रिया काफी हद तक आसान होती है एटीएम से समय की काफी बचत होती है इससे बैंकों की भागदौड़ कम हो जाती है
एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
अगर आप एटीएम से Card to Card पैसे भेजना चाहते हो तो पैसे ट्रांसफर केवल आप उसी बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं जिसे भी अकाउंट में आपका खाता है और एटीएम मशीन में उसी बैंक की होनी चाहिए तभी आप Card to Card पैसे भेज पाएंगे। एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाइए और अपने एटीएम को मशीन के अंदर स्वीप करें।
- इसके बाद में आप अपनी भाषा का चयन कर ले। इसके बाद में आपको कोई सा भी 2 डिजिट एंट्र कर देना है
- इसके बाद में एटीएम का 4 डिजिट का पिन डालें
- पिन डालने पर एटीएम मशीन में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इन ऑप्शन में से आपको बैंकिंग Banking वाला ऑप्शन क्लिक कर लेना है
- बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद में आपको Card to Card transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको जिस भी व्यक्ति हो पैसे ट्रांसफर करने हो उस व्यक्ति के एटीएम के 16 नंबर वाले एटीएम कार्ड नंबर को डालना होगा
- एटीएम नंबर डालने के बाद में आपको जितने भी पैसे भेजने हो इतने पैसे डाल दे।
- इस तरह से आप एटीएम से Card to Card पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
स्वाइप मशीन (mini atm) से पैसा ट्रांसफर कैसे करें
स्वाइप मशीन से पैसा ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बैंक या एटीएम में भी जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए भी जिसे आप पैसा भेज रहे हो उसका और आपका बैंक अकाउंट एक ही बैंक में होना चाहिए। निम्न तरीकों से स्वाइप मशीन से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने एटीएम को मशीन के अंदर स्वाइप करें
- स्वाइप करने के बाद में आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा
- इनमें से आपको ट्रांसफर वाले ऑप्शन को क्लिक कर देना है।
- ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको अपने पिन नंबर डाल देना है।
- इसके बाद में अगले वाले व्यक्ति का खाता नंबर टाइप कर दे और अमाउंट भर दे। इस तरह से आप स्वाइप मशीन से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
निष्कर्ष
Thewillpowermart के इस लेख में हमने जाना कि एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें आशा करते हैं कि आपको एटीएम से पैसे ट्रांसफर करने की जानकारी हो गई है अगर आपका किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए
- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – mobile se paise kaise kamaye
- Facebook se paise kaise kamaye
- Jio phone से पैसे कैसे कमाए