सांख्यिकी
  • अंग्रेजी भाषा में सांख्यिकी को statistics कहते हैं
  • यह शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द स्टेट यानी कि राज्य से निकला हुआ है
  • लेटिन भाषा में state को status
  •  रोमन भाषा में state को satato
  •  जर्मन भाषा में state को statistic
  • इटली भाषा में state को statista कहते हैं
  • सांख्यिकी का जनक जर्मन गणितज्ञ गोट फ्राइड एक्नेवाल को माना जाता है इन्होंने सर्वप्रथम 1749 में statistics शब्द का प्रयोग किया।
  • Professor R A Fisher को आधुनिक सांख्यिकी का जनक कहा जाता है यह भी जर्मनी के रहने वाले थे
  • पीसी महालनोविस को भारतीय सांख्यिकी का जनक कहा जाता है कि
     Statistics में विज्ञान तथा कला दोनों के गुण विद्यमान है

Statistic definition सांख्यिकी परिभाषा

संख्यात्मक आंकड़ों का व्यवस्थित अध्ययन करना ही सांख्यिकी कहलाता है

आंकड़े

संख्याओं का संग्रह आंकड़े कहलाते है आंकड़ों को एकत्रित करने की सोच के आधार पर आंकड़े दो प्रकार के होते हैं
 1.प्राथमिक आंकड़े

वे आंकड़े जिन्हें व्यक्ति स्वयं एकत्रित करता है प्राथमिक आंकड़े कहलाते हैं

2.द्वितीयक या गोण आंकड़े
 वे आंकड़े या सूचनाएं जिन्हें व्यक्ति स्वयं एकत्रित नहीं करता बल्कि अन्य स्रोत या माध्यम से उनका अनुसरण कर लेता है द्वितीयक आंकड़े ज्यादा प्रमाणित नहीं होते हैं

 प्राथमिक आंकड़ों का संकलन करने की विधियां

 प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान विधि
 अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान विधि
 स्थानीय स्रोतों या संवाददाताओं से सूचना प्राप्ति
 सूत्रों द्वारा प्रश्नावली भरवा कर या डाक विधि
 प्रगणको द्वारा अनुसूचियां भरवा कर

 द्वितीयक आंकड़ों या संमको का संकलन करने की विधियां

 प्रकाशित स्रोत
 अप्रकाशित स्रोत मिलान चिन्ह या टैली मार्क या अनुमेलन रिति four and cross method
 बारंबारता बंटन सारणी दो प्रकार की होती हैं
 1. अवर्गीकृत या असतत या खंडित बारंबारता
 2. वर्गीकृत या सतत या अखंडित बारंबारता

 वर्ग अंतराल के अनुसार आंकड़ों के वर्गीकरण की दो विधियां हैं

 1. अपवर्जी
0-10
10-20
20-30
……
 2. समावेशी
0-9
10-19
20-29
………

 आंकड़ों का आलेखीय निरूपण

 इसे विकसित करने का श्रेय प्लेफर को जाता है

 दंड आलेख

 

दंड आलेख का प्रयोग असतत बारंबारता के लिए किया जाता है

 आयत आलेख

आयत आलेख का प्रयोग सतत बारंबारता के लिए किया जाता है

ramayana ki jankri

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *