समेकित बाल विकास योजना ICDS

समेकित बाल विकास योजना (ICDS) Integrated Child Development Scheme

समेकित बाल विकास योजना (ICDS) को वर्ष 1975 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लांच किया गया यह केंद्र द्वारा क्रियान्वित योजना है।

समेकित बाल विकास योजना (ICDS) की योजनाएं Schemes of Integrated Child Development Scheme

आंगनवाड़ी सेवा योजनाएं

इस योजना के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चे गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है।

आंगनवाड़ी सेवा योजना में छः प्रकार की सेवाओं का लाभ मिलता है।

  1. पूरक योजना
  2. स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा
  3. पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा
  4. टीकाकरण
  5. स्वास्थ्य जांच
  6. रेफरल सेवाएं

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक महिला को ₹6000 दिए जाते हैं । तीन किस्तों में ₹5000 और शेष ₹1000 जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसूति करवाने के बाद दी जाती है।

राष्ट्रीय क्रेच (शिशु गृह) योजना National Crche Scheme

इसमें बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा स्वास्थ्य और पूरक पोषण और सोने की सुविधा दी जाती है।
इस योजना के तहत 6 माह से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों को दिनभर देखभाल की सुविधा प्रदान की जाती है।

किशोरियों के लिए योजना plan for teens

इस योजना के तहत 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त किशोरियों को पोषण घरेलू कौशल जीवन कौशल प्रदान किया जाता है जिससे किशोरियों की सामाजिक स्थिति सशक्त होगी।

बाल संरक्षण योजना child protection scheme

इसका उद्देश्य बच्चों के सुधार और कल्याण हेतु योगदान देना है।

पोषण अभियान nutrition campaign

इसका योजना का उद्देश्य छोटे बच्चों में कुपोषण, एनीमिया को कम करना और किशोर लड़कियों, और बच्चों के स्तर में सुधार करना है।

समेकित बाल विकास योजना (ICDS) का उद्देश्य Objective of Integrated Child Development Scheme

  • 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य में सुधार करना एवं शारीरिक और सामाजिक विकास करना.
  • किशोरियों को आत्मनिर्भर है और जागरूक बनाना, उन्हें शिक्षित करना आदि।
  • शिशु मृत्यु दर को कम करना।
  • कुपोषण से बच्चों को मुक्ति दिलाना

और पढ़ें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *