आजादी अमृत महोत्सव के तहत 5 अगस्त 2022 को संस्कृति मंत्रालय ने बढ़े चलो अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान युवाओं पर केंद्रित है। बढ़े चलो अभियान का उद्देश्य युवाओं से जुड़ना है और देशभक्ति की भावना पैदा करना है। इस महोत्सव को 11 अगस्त 2022 तक 10 शहरों में चलाया जाएगा।
आज़ादी का अमृत महोत्सव
आजादी के 75 साल पूरे होने पर लोगों को भारत के संस्कृति और उपलब्धियों एवं गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पहल है। इस पहल के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय ‘हर घर तिरंगा‘ आंदोलन को भी बढ़ावा दे रहा है।
भारत की बॉक्सर निखत जरीन ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता
बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड है। निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक
मेडल
- संकेत महादेव – सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
- मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
- बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55
किलोग्राम)
- जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
- अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
- सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
- विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
- हरजिंदर कौर – ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG) 10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
- पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
- विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
- लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 किलोग्राम)
- सौरव घोषाल – ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश) 16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
- गुरदीप सिंह – ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
- तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप )
- मुरली श्रीशंकर – रजत पदक (लंबी कूद)
- सुधीर – गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
- अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
- बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 65 KG)
- साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 62 KG)
- दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 86 KG) 25. दिव्या काकरान – ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
- मोहित ग्रेवाल – ब्रॉन्ज मेडल ( कुश्ती 125 KG)
- प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
- अविनाश साबले – सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज) 29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
- जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
- पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
- रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG) 33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
- नवीन कुमार गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
- पूजा सिहाग – ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
- मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
- सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल
टेनिस)
- रोहित टोकस – ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 40. भाविना पटेल – गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
- भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
- नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
- अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग) 44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
- एल्डहॉस पॉल – गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप ) 46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप )
- अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो ) 48. निकहत जरीन गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
- शरत कमल और साथियान सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस – पुरूष युगल)