Sandeep Maheshwari Biography संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय
संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय Sandeep Maheshwari  Biography in Hindi
नाम संदीप महेश्वरी(Sandeep Maheshwari)
जन्म 28 सितम्बर , 1980
जन्म स्थल दिल्ली , भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म  हिन्दू
राशि तुला ( Libra )
पिताजी रूप किशोर महेश्वरी
माता शकुंतला रानी महेश्वरी
पत्नी ( Wife ) रुचि महेश्वरी
निवास स्थान नई दिल्ली
पढाई किरोरिमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
कमाई Images Bazaar वेबसाइट से
 
Sandeep Maheshwari भारत के टॉप Entrepreneur की list में हैं। संदीप महेश्वरी भारत के सबसे तेज़ उन्नति और सफलता प्राप्त करने वाले उद्यमी Entrepreneur व्यक्तियों में गिने जाते हैं। वे Imagesbazaar.com के Founder और CEO हैं जो की भारतीय  लोगों से जुडी हुई चित्रों और फोटो का सबसे बडी ऑनलाइन site है। संदीप महेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है

संदीप महेश्वरी के करियर की शुरुआत sandeep maheshwari career

संदीप महेश्वरी college dropout student थे कुछ निजी कारणों से वे आगे की पढ़ाई पुरी ना कर सके और उनको पढ़ाई बीच में ही छोड़ना पड़ा।
उन्हें फोटोग्राफी करने का बहुत शौक था इसलिए उन्होंने  फोटोग्राफी(imagebazaar.com) प्रोफेशन शुरू किया।

इस वेबसाइट में 1 लाख से भी ज्यादा भारतीय मॉडलों के फोटो का संग्रह है और इस वेबसाइट के नेटवर्क के साथ 15 हज़ार से ज्यादा फोटोग्राफर जुड़े हुए हैं। बहुत मेहनत और अपने दिमाग के बल पर जल्द से जल्द सफलता पाने के कारण उन्हें दूसरे उद्यमी व्यक्तियों से अलग माना जाता है। साथ ही वे अपने प्रेरणादायक Inspiring “मुफ्त के जिंदगी बदल देने वाले सेमिनार” के कारण बहुत ही मशहूर हैं.
जिससे वे देश विदेश के जगह-जगह जा कर लोगों को प्रेरित करते हैं
 
उन्होंने बहुत सारे दुसरे कंपनियों और लोगों के लिए फ्रीलांसर फोटोग्राफी भी किया। वर्ष 2001 में वे कई मार्केटिंग एजेंसी के साथ जुड़े और काम किया। साल 2002 में अपने 3 करीबी दोस्तों के साथ उन्होंने एक नयी कंपनी भी खोली पर वह  ज्यादा समय नहीं चली और उन्हें बाद में बंद करना पड़ा।
संदीप महेश्वरी का परिवार एल्युमीनियम के व्यापार से जुडा हुआ था। संदीप महेश्वरी नें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की। उन्होंने MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनी में काम किया जिसमे घरेलु चीजों को बनाना और बेचना होता था।

बाद में कॉलेज से ड्राप आउट होने के बाद उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में रूचि और दिलचस्पी बढ़ी। जब
चारों ओर से संदीप महेश्वरी को failure failure का सामना करना पड़ रहा था   और यह बंदा था कि  हार नहीं माना रहा था क्योंकि वे जानते थे की बार-बार हारने से एक ना एक दिन सफलता मिल ही जाएगी

संदीप महेश्वरी की कामयाबी और अवार्ड Sandeep Maheshwari’s success and award

1. उन्हें Creative Entrepreneur of the Year 2013 अवार्ड दिया गया है “Entrepreneur India Summit” के द्वारा।
2. Business World  मैगज़ीन नें Sandeep maheshwari को भारत के सबसे अच्छे उद्यमियों में से एक बताया गया है।
3. उन्हें Star Youth Achiever Award दिया गया है “Global Youth Marketing Forum” द्वारा।
4. उन्हें Young Creative Entrepreneur Award से नवाज़ा गया है British Council के द्वारा जो की  British high commission का एक division है।
5. इन्हें Pioneer of Tomorrow Award, से भी नवाजा जा चुका है
6. इसके साथ-साथ The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन में उनकी सफलता को दर्शाया  गया है।

Sandeep maheshwari on social media

social media social media ID subscriber/ followers
YouTube 1 Sandeep Maheshwari 18.9M
YouTube 2 Sandeep Maheshwari Spirituality 1.22M
Twitter @imsandeepmahesh 3350 followers
Facebook Sandeep maheshwari page 95,21,510 followers
Instagram Sandeep maheshwari 2.5M followers

Sandeep maheshwari quotes

अगर आप उस इंसान का इंतजार कर रहे हो
 जो आपकी जिंदगी बदलेगा,
 तो आईना देख ले
 
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है.
 
चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.

Sandeep Maheshwari Wife in Hindi

संदीप महेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है

Sandeep maheshwari net worth

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *