शिवम मावी का जीवन परिचय [जीवनी जन्म तारीख जन्म स्थान माता पिता शिक्षा स्कूल राष्ट्रीयता धर्म जाति पत्नी बच्ची वेतन पुरस्कार करियर] Shivam Mavi Biography in Hindi, date of birth, place, age, father, mother, wife, children, education, college, nationality, religion, caste, profession, height, salary, post, award]
शिवम मावी का जीवन परिचय भारतीय क्रिकेट टीम का हमेशा से ही क्रिकेट की दुनिया में दबदबा रहा है. हालांकि अन्य देशों की कई टीमों ने हमेशा से ही भारत को इस खेल में तगड़ी टक्कर दी है. वहीं आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट टीम को और मजबूत बनाने की जिम्मेदारी अब नए खिलाड़ियों के हाथों में होगा. जिस तरह से कपिल देव के बाद सौरव गांगुली, सौरव के बाद धोनी ने भारत की पकड़ इस खेल में मजबूत बनाई रखी थी. उसी तरह उम्मीद है कि आने वाले सालों में भारत को इसी तरह के बेहतरीन खिलाड़ी मिल सकेंगे और भारत का दबदबा इस खेल में ओर मजबूत हो सके.
वहीं भारतीय क्रिकेट की अंडर -19 टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से अपना प्रदर्शन इस साल के हुए विश्व कप में दिखा है, उसे देखकर उम्मीद है कि भारत क्रिकेट टीम को आने वाले समय में ओर बेहतरीन खिलाड़ी ही मिलेंगे. वहीं इस अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी शिवम मावी ने भी इन मैचों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा है. वहीं इस खिलाड़ी के खेलने के तरीके ने क्रिकेट की कई जानी-मानी हस्तियों को प्रभावित भी किया है. आज हम आपको शिवम मावी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अपने लेख की जरिए देने जा रहे हैं. जो कि इस प्रकार हैं.
शिवम मावी का जन्म और शिक्षा (Shivam Mavi birth and education) –
शिवम मावी का जन्म मेरठ के एक छोटे से गांव में हुआ था और जब वो बेहद ही छोटे थे तब उनके पिता अपने परिवार के साथ नोएडा में आकर बस गए थे. सन् 1998 में एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले मावी ने यहां के ही सिटी पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है. वहीं इस वक्त मावी अपने आगे की पढ़ाई कर रहे हैं और अपने खेल के साथ-साथ बी.बी.ए का कोर्स कर रहे हैं.
शिवम मावी के परिवार (Shivam Mavi family)
मावी के परिवार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं हैं. बताया जाता है कि इनकी माता घर संभालती हैं, जबकि इनके पिता एक व्यापारी हैं. वहीं गुर्जर परिवार से नाता रखने वाले मावी के कितने भाई-बहन हैं इसको लेकर भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है.
शिवम मावी आईपीएल 2020 ( Ipl 2020 Shivam mavi )
शिवम मावी ने बताया सफलता का राज
शिवम मावी से जुड़ी जानकारी (Shivam mavi information ) –
वास्तिविक एवं पूरा नाम | शिवम मावी |
जन्म स्थान | उत्तर प्रदेश, भारत |
जन्म तारीख | 26 नवंबर, 1998 |
माता का नाम | – |
पिता का नाम | पंकज मावी |
पेशा | क्रिकेटर |
बल्लेबाजी शैली | राइट हैंड बल्लेबाज |
गेंदबाजी शैली | राइट–हाथ फास्ट–मीडियम गेंदबाज |
पसंदीदा खिलाड़ी | दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन |
लंबाई | 5’9 |
वजन | 60 किलो |
आंखों का रंग | काला |
शिक्षा | अल फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद से डिग्री से पढ़ाई कर रहे हैं |
शिवम मावी के कोच (Shivam Mavi’s coach)
शिवम मावी ने बेहद की कम उम्र में क्रिकेट से नाता जोड़ लिया था. वहीं इस खेल में महारथ हासिल करने के लिए उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. मावी ने क्रिकेट से जुड़ी बारीकियां अपने कोच फूलचंद से सीखी हैं. कहा जाता है कि मावी जब 11 साल के थे तब से उनको फूलचंद द्वारा ट्रेन किया जा रहा है.
घरेलू क्रिकेट में मावी का प्रदर्शन (Shivam MaviDomestic cricket career)
उत्तर प्रदेश राज्य से ताल्लुक रखने वाले मावी ने अपने राज्य की ओर से कई सारे घरेलू मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में किया गया था. इसके अलावा इन्होंने रेलवे की ओर से भी जोनल मैच खेले हुए हैं. वहीं काफी कम लोगों को पता है कि मावी ने दिल्ली अंडर -14 टीम के लिए भी खेला था.
इंटरनेशनल खेलों में मावी का प्रदर्शन (Shivam Maviinternational cricket career)
साल 2017 में मावी ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था, अंडर-19 मैच का खेला गया ये मैच इंग्लैड टीम के विरूद्ध था. वहीं इस साल यानी 2018 में हुए अंडर-19 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेल गए उनके पहले मैच में उन्हें बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी बॉलिंग की तारीफ भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सौरव गांगुली द्वारा की गई थी. इस मैच में उन्होंने 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी की थी. उनके द्वारा इतनी गति में की गई गेंद बाजी ने सबको हैरान कर दिया था. वहीं उनके इस प्रदर्शन ने उनके लिए आईपीएल मैचों में खेलने का रास्ता भी बना दिया है.
आईपीएल 2018 में शिवम मावी (Shivam Maviin ipl matches 2018)
इस साल के आईपीएल मैच जल्दी ही शुरू होने वाले हैं और इन मैचों के लिए लगी खिलाड़ियों की बोली में शिवम मावी को खरीद लिया गया है. मावी को कोलकता नाइटर राइडर टीम के मालिकों द्वारा खरीदा गया है. उनको अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए इस टीम के मालिकों ने 3 करोड़ की बोली लगाई थी. वहीं इस साल आप लोगों इस साल के होने वाले इन मैचों में मावी को खेलते हुए देख सकेंगे.
मावी द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड (Shivam Mavirecords)
मावी ने इंटरनेशनल लेवल पर अंडर-19 की ओर से अभी तक केवल आठ एक दिवसीय मैच ही खेलें हैं और इन मैचों में उन्होंने 15.21 की औसत से गेंदबाजी की है जबकि कुल 14 खिलाड़ियों को आउट किया है. वहीं टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी ने अभी तक कुल 10 विकेट हासिल की हैं और तीन पारियों में 136 रन बनाए हैं.
2018 के अंडर-19 विश्व कप में मावी का प्रदर्शन (Mavi performance in 2018 Under-19 World Cup)
इस साल हुए विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन कर भारत को इस कप में विजय बनाए है. वहीं इस टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को की सूची में मावी का नाम भी शामिल था.
मावी के खेलने का तरीका– (Shivam Mavi bowling speed)
मावी एक ऑल राउंड खिलाड़ी हैं जो कि गेंदबाजी की तरह बल्लेबाजी भी शानदार तरीके से किया करते हैं. वहीं हाल ही में हुए अंडर-19 के विश्व कप में उनकी गेंदबाजी को काफी पसंद किया गया है. इस तेज गेंदबाज ने एक मैच में 146 की स्पीड से गेंद डाली थी. जिसके चलते सब इनकी गेदबाजी की और आकर्षित हुए थे.
मावी को मिले सम्मान (Shivam Mavi awards)
इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में विजेता रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का देश की जनता ने जोश के साथ स्वागत किया था. वहीं इस टीम का हिस्सा रहे मावी को नोएडा के क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया था.