96 प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

वैज्ञानिक उपकरण और उनका उपयोग PDF , प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र , प्रमुख मापक यंत्र , मापक यंत्र pdf

हेलो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में 96 वैज्ञानिक उपकरणों के बारे में और उनके उपयोग बताएंगे जो आपके ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक होंगे।  हमने इस आर्टिकल में पुरे इम्पोर्टेन्ट वैज्ञानिक उपकरणों को लिया है

वैज्ञानिक उपकरण (यंत्र) किसे कहते है

वैज्ञानिक उपकरण उन युक्तियों को कहते हैं जो किसी विज्ञान के कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं।

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

  1. एक्यूमुलेटर ( accumulator ) – यह विद्युत ऊर्जा संग्रह करने का यंत्र है ।
  2. एक्सीलिरोमीटर ( accelerometer ) – यह गतिमान वाहनो की गति में वृद्धि की दर मापने का यंत्र है।
  3. एक्टिनोमीटर ( Actinometer ) : सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र है ।
  4. एयरोमीटर ( Aerometer ) : यह वायु एवं गैस का भार एवं घनत्व मापने वाला यंत्र है ।
  5. अल्टीमीटर ( Altimeter ) : यह उड़ते हुए विमान की ऊँचाई मापने का यंत्र है । ऊँचाई बढ़ने पर वायुदाब में होने वाली कमी के आधार पर यह कार्य करता है ।
  6. एयर कंडीशनर ( Air Conditioner ) : यह कमरे के दाव आर्द्रता ( Moisture ) एवं हवा के गति को नियंत्रित करने वाला उपकरण है ।
  7. अमीटर ( Ameter ) : यह विद्युत धारा की तीव्रता मापने वाला यंत्र है ।
  8. एनिमोमीटर ( Anemometer ) : यह बहते वायु की गति एवं शक्ति मापने का यंत्र है ।
  9. एपिकोयस्कोय ( Apiscope ) : यह अपारदर्शी चित्रों का पर्दे पर प्रतिबिम्ब प्राप्त करने को कार्य करता है
  10. आडियोमीटर ( Audiometer ) : यह ध्वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है ।
  11. आडियोफोन ( Audiophone ) : यह एक श्रवण सहायक यंत्र है जिसे कम सुनने वाले व्यक्ति अपने कान में लगाते हैं।
  12. ऑरिस्कोप ( Auriscope ) : यह कान की आंतरिक भागों की जाँच करने वाला उपकरण है ।
  13. बैरोमीटर ( Barometer ) : यह वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र है ।
  14. बैरोग्राफ ( Barograph ) वायुदाबलेखी : यह वायुमण्डलीय दाब में होने वाले परिवर्तनों को अंकित करने वाला यंत्र है। ( वैज्ञानिक उपकरण )
  15. बाइनोकुलर्स ( Binoculars ) : दूर की वस्तुओं को देखने वाला यंत्र है ।
  16. बोलोमीटर ( Bolometer ) : यह ऊष्मीय विकिरण को मापने वाला यंत्र है ।
  17. बर्नियर कैलीपर्स ( Bernior Callipers ) : यह गोलीय वस्तुओं का व्यास एवं गहराई मापने वाला यंत्र है ।
  18. गणक ( Calculator ) : यह गणितीय क्रियाएँ करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है ।
  19. काबुरेटर ( Carburator ) : यह पेट्रोल से चालित अंतदर्हन इंजनों में प्रयुक्त होने वाला उपकरण है ।
  20. कैलोरीमीटर ( Calorimeter ) : यह ऊष्मा की मात्रा मापने वाला उपकरण है ।
  21. सेलफोन या मोबाइल फोन ( Cellphone ) : यह बैट्री से संचालित ऐसा फोन है । जिसमें ध्वनि संकेतों को विद्युत संकेतों में बदलने के बाद तार के बजाय सीधे विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप प्रेषित की जाती है ।
  22. क्रोनोमीटर ( Chronometer ) : यह पानी के जहाजों में समय ज्ञात करने वाला उपकरण है।
  23. कम्यूटेटर ( Commutator ) दिक् परिवर्तक यंत्र : यह विद्युत धारा की दिशा बदलने वाला यंत्र है ।
  24. fechy zich ( Compass – Box ) : rasta सूई युक्त एक बॉक्स जो दिशा ज्ञात करने का कार्य करता है ।
  25. संगणक ( Computer ) : यह गणितीय एवं तार्किक सभी तरह की गणनाएँ करने में सक्षम उपकरण है ।
  26. साइक्लोट्रॉन ( Cyclotron ) : यह आवेशित कणों ( इलेक्ट्रोन , प्रोटोन ) को त्वरित करने वाला यंत्र है ।
  27. क्रोयोमीटर ( Cryometer ) : यह निम्न ताप मापने वाला यंत्र है जिससे 0 ° C के ताप को मापा जाता है ।
  28. साइटोट्रान ( Cytotron ) : यह कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने वाला यंत्र है ।
  29. डायनेमो ( Dynamo ) : यह यंत्र यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है जिसका प्रयोग विद्युत जनरेटर में होता है ।
  30. डेनियल सेल ( Danial Cell ) : यह किसी विद्युत परिपथ में दिष्ट धारा ( D.C. ) प्रवाहित करने वाला यंत्र है ।
  31. घनत्वमापी ( Densitymeter ) : यह किसी पदार्थ के घनत्व को मापता है ।
  32. डिक्टाफोन ( Dietaphone ) : यह ध्वनि को रिकार्ड करने का यंत्र है ।
  33. विद्युत मोटर ( Electric Motor ) : यह विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र है ।
  34. आवेशमापी ( Electroscope ) : यह विद्युत आवेश मापने वाला यंत्र है ।
  35. फैदो मीटर ( Fathometer ) : यह समुद्र , नदी की गहराई मापने वाला यंत्र है ।
  36. गैल्वेनो मीटर ( Galvenometer ) : यह किसी परिपथ में धारा की दिशा एवं विभवान्ता मापने वाला यंत्र है ।
  37. अग्निशामक ( Fire Extingnuisher ) : यह एक अग्निशामक ( आग बुझाने वाला ) यंत्र है जिसमें सोडियम कार्बोनेट का विलयन भरा होता है । जो वायु के संपर्क में आने पर कार्बन डाइऑक्साइड बनाने लगती है , और आग बुझ जाती है ।
  38. उड़ान अभिलेखी ( Flight Recorder ) : यह वायुयान में उड़ान के दौरान विभिन्न सूचनाओं को रिकार्ड करने वाला उपकरण है जिसे ब्लैक बॉक्स भी कहते हैं । दुर्घटना होने पर इसकी सहायता से कारणों की जाँच की जाती है । इसे अत्यंत मजबूत एवं नारंगी रंग का बनाया गया है।
  39. ग्रामोफोन ( Gramophone ) : यह रिकार्डेड ध्वनियों को पुनः सुनने के काम आने वाला यंत्र है ।
  40. गाइरोस्कोप ( Gyroscope ) : यह घूर्णन गति मापने वाला यंत्र है ।
  41. ग्रेवीमीटर ( Gravimeter ) : यह पानी में तेल की मात्रा मापने वाला यंत्र है ।
  42. हाइड्रोमीटर ( Hydrometer ) : यह किसी द्रव का सापेक्षिक घनत्व ( Relative Density ) मापता है
  43. हाइड्रोफोन ( Hydrophone ) : यह जल के भीतर ध्वनि मापता है ।
  44. हाइड्रोमीटर ( Hygrometer ) : यह वायुमंडल आर्द्रता मापने का यंत्र है ।
  45. लैक्टोमीटर ( Lactometer ) : इससे किसी द्रव का सापेक्षिक घनत्व मापा जाता है । इसी आधार पर इससे दूध की शुद्धता ( मिलाये गए जल की मात्रा ) ज्ञात की जाती है ।
  46. लाउडस्पीकर ( Loudspeaker ) : ध्वनि की तीव्रता को बढ़ाने वाला यंत्र है ।
  47. तड़ित चालक ( Lightening Conductor ) ; इसको आकाशीय बिजली ( तड़ित ) से भवनों की सुरक्षा हेतु भवन के ऊपर लगाया जाता है । यह तड़ित आवेश को भूसंपर्कित कर देता है ।
  48. मैकमीटर ( Machmeter ) : यह ध्वनि के वेग के अनुपात में वायुयान की गति मापने वाला यंत्र है ।
  49. मैग्नोमीटर ( Magnetometer ) : यह चुम्बकीय क्षेत्र मापने वाला यंत्र है ।
  50. दाबमापी ( Manometer ) : इससे गैसों का दाब मापा जाता है ।

प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

  1. माइक्रोमीटर ( Micrometer ) : यह अतिसूक्ष्म लंबाई मिलीमीटर के हजारवें भाग तक की मापने वाला यंत्र है
  2. सूक्ष्मदर्शी ( Microscope ) : यह सूक्ष्म वस्तुओं को आवर्धित कर देखने वाला यंत्र है।वाला यंत्र है । वैज्ञानिक उपकरण 
  3. माइक्रोटोम ( Microtome ) : यह किसी वस्तु को अत्यन्त छोटे – छोटे टुकड़े में काटने का यंत्र है ।
  4. नेफोस्कोप ( Nefoscope ) : इसकी सहायता से वायुमण्डल में उपस्थित बादलों की गति एवं गति की दिशा को मापते हैं ।
  5. ओडोमीटर ( Odometer ) : यह किसी वाहन द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र है ।
  6. ओममीटर ( Ohmmeter ) : यह विद्युत प्रतिरोध को मापने वाला यंत्र है ।
  7. ओण्डोमीटर ( Ondometer ) : यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने वाला यंत्र है ।
  8. पेरिस्कोप ( Periscope ) : यह पानी के अंदर से पानी के बाहर का दृश्य देखने के काम आता है । इसका प्रयोग पनडुब्बियों में किया जाता है ।
  9. पायरोमीटर ( Pirometer ) : यह सुदूर स्थित उच्च ताप युक्त पिण्डों का ताप ज्ञात करने का यंत्र है । सूर्य तारा का ताप इसकी सहायता से ज्ञात किया जा सकता है ।
  10. फोटोग्राफिक कैमरा ( Photographic Camera ) : यह किसी वस्तु का फोटो खींचने वाला उपकरण है ।
  11. फोनोग्राफ ( Phonograph ) : यह ध्वनि लेखन एवं पुनः उत्पादन के काम आने वाला यंत्र है।
  12. फोनोमीटर ( Phonometer ) : यह प्रकाश की तीव्रता मापने का यंत्र है ।
  13. फोनोमीटर ( Phonometer ) : यह प्रकाश की तीव्रता मापने का यंत्र है ।
  14. फोटोमीटर ( Photometer ) : यह विभिन्न प्रकाश स्रोतों की तीव्रता की तुलना करने वाला उपकरण है ।
  15. पोलीग्राफ ( Polygraph ) : यह झूठ जाँचने वाला यंत्र है ।
  16. क्वाइण्ट ( guadrant ) : यह अंचाई तथा कोण मापने वाला यंत्र है ।
  17. राडार ( Radar ) : इसकी सहायत से दूर स्थित वस्तुओं , प्राय : वायुयानों , युद्धक विमानों की दूरी एवं स्थिति को ज्ञात करता है ।
  18. रेडियेटर ( Radiator ) : यह स्वचालित वाहनों के इंजन को ठंडा रखने वाला यंत्र है ।
  19. रेडियोमीटर ( Radiometer ) : यह विकिरण को मापने वाला यंत्र है ।
  20. प्रशीतक ( Refrigerator ) : यह किसी स्थान या कक्ष के ताप को कम करने के काम आने वाला उपकरण है ।
  21. रेनगेज ( Rain Gauge ) : इसकी सहायता से किसी स्थान पर किसी निश्चित समय में हुई वर्षा का मापन किया जाता है ।
  22. रिफ्रक्टोमीटर ( Refractometer ) : इसकी सहायता से किसी वस्तु का अपवर्तनांक मापा जाता है ।
  23. रॉकेट ( Rocket ) : यह किसी उपग्रह या अन्तरिक्षयान ( Space Shuttle ) को अन्तरिक्ष में उसकी कक्षा तक पहुँचाने वाला प्रक्षेपक है ।
  24. स्कूगेज ( Screwguage ) : इसकी सहायता से छोटे तारों का व्यास ज्ञात किया जाता है ।
  25. सीस्मोग्राफ ( Seismograph ) : इसकी सहायता से भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है ।
  26. स्पेक्ट्रोस्कोप ( Spectroscope ) : यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों के स्पेक्ट्रम को मापने का कार्य करता है ।
  27. स्पीडोमीटर ( Speedometer ) : यह किसी गतिमान वाहन की गति मापने वाला यंत्र है ।
  28. स्फेरोमीटर ( Spherometer ) : यह किसी वक्रीय पृष्ठ की वक्रता मापने का यंत्र है ।
  29. स्ट्रोबोस्कोप ( Stroboscope ) : यह किसी आवर्त गति करने वाली वस्तु की गति को मापता है ।
  30. सबमेरीन ( Submerine ) : यह समुद्र के अंदर डूबकर चलने वाला जलयान है ।
  31. टैकोमीटर ( Tachometer ) : यह वायुयान की गति मापने वाला यंत्र है ।
  32. टेलेक्स ( Telex ) : यह दो स्थानों के बीच समाचारों एवं संदेशों को भेजने का उपकरण है ।
  33. टेलीप्रिंटर ( Tele printer ) : यह दूर से टेलीग्राफिक संदेशों को प्राप्त कर स्वत : प्रिंट करने वाला उपकरण है ।
  34. टेलीस्कोप ( Telescope ) : यह दूर स्थित वस्तुओं को देखने वाला यंत्र है ।
  35. थर्मोस्टेट ( Thermostate ) : यह किसी ताप को स्थिर बनाये रखने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है । इसका प्रयोग प्रायः प्रशीतकों ( रेफ्रीजरेटर ) में होता है ।
  36. ट्रांसफार्मर ( Transformer ) : यह विद्युत के विभव को कम या अधिक करने वाला यंत्र है । वैज्ञानिक उपकरण
  37. टरबाइन ( Turbine ) : इसके द्वारा किसी द्रव के प्रवाह में उत्पन्न गतिज ऊर्जा के प्रयोग से चक्कियाँ चलाई जाती है
  38. ट्रांजिस्टर ( Transister ) : यह विद्युत धारा को विस्तार करने वाला उपकरण है जो विद्युत परिपथों में ट्रायोड वाल्व के स्थान पर प्रयुक्त होता है ।
  39. वेंचुरीमीटर ( Venturimeter ) : इसकी सहायता से किसी द्रव की प्रवाह की दर ( गति ) मापी जाती है
  40. वीडियोफोन ( Videophone ) : यह ऐसा फोन है जिसमें श्रव्य – दृश्य दोनों प्रकार के संकेतों को भेजने एवं प्राप्त करके देखा सुना जा सकता है ।
  41. विस्किोमीटर ( Viscometer ) : यह किसी द्रव की श्यानता ज्ञात करने का यंत्र है ।
  42. विभवमापी ( Volt Meter ) : यह परिपथ में दो बिंदुओं के बीच का विभवान्तर मापने वाला यंत्र है ।
  43. वाटमीटर ( Wattmeter ) : यह विद्युत शक्ति का मापने वाला यंत्र है ।
  44. वेवमीटर ( wavemeter ) : यह किसी विद्युत चुम्बकीय तरंग का तरंगदैर्ध्य मापने का यंत्र है ।
  45. एक्स – रे मशीन ( X – ray Machine ) : यह शरीर के आंतरिक भागों को प्रतिबिंबित करने वाला यंत्र है । इससे प्रायः हड्डियों का विकार ज्ञात किया जाता है ।
  46. यामीटर ( Yameter ) : यह वायु के दिशा में परिवर्तन का सूचना देने वाला उपकरण है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *