विश्व अस्थमा दिवस 2021

World Asthma day 2021- 4 May 2021

विश्व अस्थमा दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है विश्व अस्थमा दिवस 4 मई को प्रथम मंगलवार होने के कारण इस बार 4 मई 2021 को मनाया जाएगा

विश्व अस्थमा दिवस 2021

अस्थमा या दमा क्या है

अस्थमा रोग एलर्जी के कारण होता है इसलिए इसे एलर्जी अस्थमा भी कहते है अस्थमा को दमा भी कहते हैं

अस्थमा होने का कारण

अस्थमा होने का कारण वात व कफ दोष के कारण होता है जो वायु प्रदूषण के कारण धूल मिट्टी दूषित वायु आदि से एलर्जी हो जाती हैं फल स्वरूप श्वास नलिका संकुचित हो जाती है तथा श्वास लेने में दम भरता है जिसे दमा कहते हैं

अस्थमा के लक्षण

  • अस्थमा के लक्षण सांस लेने में कठिनाई नलियों में सूजन होकर श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है
  • खांसी घरघराहट तथा सीने में जकड़न व भारीपन होता है
  • खांसी का दौरेपन के साथ आना फेफड़ों में कफ जमा हो जाता है
  • सांस लेते समय सीटी की आवाज का आना
  • गले का अवरुद्ध और शुष्क हो जाना
  • बेचैनी होना
  • नाड़ी गति का बढ़ना

अस्थमा के प्रकार

मुख्यत अस्थमा पांच प्रकार का होता है जिनमें से एलर्जीक अस्थमा सर्वाधिक रूप से होता है

अस्थमा के मुख्य पांच प्रकार निम्न है

  • पेरेनियल अस्थमा perennial asthma – ब्रोन्कियल श्वसनी से समन्धित है 
  • सीजनल अस्थमा seasonal – विशेष मौसम या नमी में
  •  एलर्जिक अस्थमा allergic asthma – धूल मिट्टी के कारण
  • नॉन एलर्जी अस्थमा non allergic asthma – तनाव के कारण
  • अकुपेशनल अस्थमा occupational asthma – कारखानों में काम करने वालों में

अस्थमा का इलाज या घरेलू उपाय या अस्थमा का उपचार

अस्थमा के मरीज को बारिश में भीगने से सर्दी से धूल से बचना चाहिए घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए इत्र का प्रयोग नहीं करें धूम्रपान नहीं करें एवं धूम्रपान करने वालों से दूर रहे शुद्ध भोजन हवा और पानी ले तले हुए पदार्थ का सेवन नहीं करें अधिक मीठा दही का सेवन नहीं करें अंडे मछली मांस जैसी चीजों का प्रयोग नहीं करें अस्थमा इनहेलर का प्रयोग करें

कालीबंगा सभ्यता

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *