राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान raashtreey graam svaraaj abhiyaan
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल 2018 को की गई थी हाल ही में कैबिनेट में राष्ट्रीय ग्राम स्वास्थ्य अभियान योजना को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है यह योजना पंचायत राज मंत्रालय के अधीन है।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य Objective of National Gram Swaraj Abhiyan
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य पंचायतों एवं ग्राम सभा की क्षमता वह प्रभावशीलता में वृद्धि करना एवं आम आदमी की पंचायतों में भागीदारी को बढ़ावा देना है
पंचायतों को उत्तरदायित्व निभाने एवं लोकतांत्रिक रूप से निर्णय लेने में पंचायतों को सक्षम बनाना है, पंचायती राज संस्थाओं की शासन क्षमता को विकसित करना है।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का प्रभाव Impact of Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan
इस योजना से ग्राम सभाओं को मजबूती मिलेगी और पंचायतों को राष्ट्रीय आधार पर मजबूती मिलेगी इस योजना से पंचायतों का सर्वांगीण विकास होगा और स्थानीय स्वशासन को मजबूती मिलेगी।
- भारत शासन अधिनियम 1919 (मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार)
- चंद्रमा पर 4G नेटवर्क
- बैंकिग प्रणाली क्या है, बैंक का अर्थ, बैंकों के प्रकार, बैंकों का इतिहास