राजस्थान दिवस

राजस्थान दिवस क्यों और कब मनाया जाता है Why and when is Rajasthan Day celebrated?

राजस्थान को पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था तथा राजपूताना की  कुल 22 रियासतों को मिलाकर यह राज्य बना था.  30 मार्च 1949 में राजपूताना की 4 सबसे बड़ी रियासतों जयपुर जोधपुर जैसलमेर और बीकानेर का विलय होकर वृहद राजस्थान संघ बना था तब से 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है । 30 मार्च राजस्थान दिवस के दिन राजस्थान में कहीं सारे  उत्सवो का आयोजन होते हैं , इन आयोजनों में राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शन होता है

राजस्थान दिवस के दिन राजस्थान के लोगों के बलिदान और वीरता को नमन किया जाता है

राजस्थान का शाब्दिक अर्थ है राजाओं का स्थान क्योंकि स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान में राजाओं ने राज किया था और उनका महत्वपूर्ण स्थान था

राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ था राजस्थान के एकीकरण की शुरुआत मत्स्य संघ अलवर भरतपुर धौलपुर करौली के विलय से हुई थी

some imp link
घर बैठे पैसे कैसे कमाएclick
संजय दत्त का जीवन परिचयclick
प्रधानमंत्री आवास योजना click

सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान से राजस्थान की विभिन्न रियासतों का विलय होता गया और अंत में 30 मार्च 1949 को राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत जयपुर जोधपुर बीकानेर जैसलमेर विलय होने के कारण 30 मार्च को राजस्थान की स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाने लगा

 राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा कई राजस्थान स्थापना दिवस के दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इन कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र जयपुर होता है। इन कार्यक्रमों में खेलकूद प्रतियोगिताएं, केमल टेटू शौ और बच्चों के लिए फ़िल्म फेस्टिवल, राजस्थान दिवस के दिन राज्य के संभागों के द्वारा झांकियां एवं भजन, नृत्य और फैशन शो तथा संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाता है।

Rajasthan 20 interesting fact

राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

राजस्थान का क्षेत्रफल342239 वर्ग किमी
राजस्थान की राजधानीजयपुर
राज्य में राष्ट्रीय उद्यान3
राजस्थान का राज्य नृत्यघूमर
राजस्थान का राज्य गीतकेसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश
राजस्थान का राज्य पुष्परोहिडा
राजस्थान का राज्य वृक्षखेजड़ी
राजस्थान का राज्य पक्षीगोडावण
राजस्थान का राज्य पशुचिंकारा और ऊंट
राजस्थान का राज्य खेलबास्केटबॉल
रेगिस्तान का कल्पवृक्षखेजड़ी
राजस्थान की कामधेनुराठी गाय
भारत की मेरिनोचोकला भेड़
राजस्थान की मोनालिसाबणी ठणी
राजस्थान का अबुल फजलमुहणोत नेणसी
राजस्थान की मरू कोकिलाअल्लाह जिलाई बाई
डिंगल भाषा का हेरोन्सपृथ्वीराज राठौड़
आधुनिक राजस्थान के निर्मातामोहनलाल सुखाड़िया
राजस्थान के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्रीश्री टीकाराम पालीवाल
राजस्थान के पहले राज्यपालश्री गुरुमुख निहाल सिंह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *