भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों के नाम bharat ke sabse ameer vyakti
फोर्ब्स ने सबसे अमीर हस्तियों की सूची जारी कर दी है जिनमें में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी एशिया की सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में नंबर वन पर है
1. फोर्ब्स की साल 2021 सूची के अनुसार मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में नंबर वन पर है मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों का स्थान दोबारा हासिल कर लिया है
मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्क 84.5 अरब डॉलर है।
2. फोर्ब्स की सूची के अनुसार भारत के दूसरे धनी व्यक्ति गौतम अडानी है गौतम अडानी की कुल नेटवर्क 50.5 अरब डॉलर है।
2020 में अडानी की संपत्ति में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। गौतम अडानी ने राधाकृष्ण दमानी को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
3. भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में तीसरे नंबर पर शिव नाडर है, शिव नाडर की कुल नेटवर्क 23.5 अरब डॉलर है
4. भारत के अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर राधाकृष्ण दमानी है दमानी की लिस्टेड सुपर मार्केट चेन ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स भारत में 221Dmart टॉर्च का संचालन करती है
दमानी की कुल नेटवर्क 16.5 अरब डॉलर हैं।
5. देश के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति उदय कोटक है। इनका कोटक महिंद्रा बैंक का बिजनेस है। जो देश की चार सबसे निजी बैंकों में से अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है कोटक की कुल नेटवर्क 15.9 अरब डॉलर है।
6. भारत के सबसे अमीरों की सूची में लक्ष्मी मित्तल छठे स्थान पर है। इनकी कुल नेटवर्क 14.9 अरब डॉलर है।
7. कुमार बिरला 12. 8 अरब डॉलर के नेटवर्क के साथ भारत के सातवें धनी व्यक्ति है।
8. साइरस पूनावाला की कुल नेटवर्क 12.7 अरब डॉलर है। जो कि देश भर में अमीरों की सूची में आठवें स्थान पर है।
9. दिलीप सांघवी की कुल नेटवर्क 10.9 अरब डॉलर है और सुनील मित्तल की कुल नेटवर्क 10.5 अरब डॉलर है जिनका क्रमशः नवा और दसवां स्थान है