भारत के पांच और वेटलैंड्स को रामसर सूची में किया गया शामिल

तमिलनाडु के तीन, मिजोरम के एक और मध्य प्रदेश के एक वेटलैंड को रामसर सूची में शामिल किया गया है, इस तरह से भारत में रामसर स्थलों की संख्या 54 हो गई है।

रामसर सचिवालय ने देश के पांच और वेटलैंड्स को रामसर स्थलों के रूप में मान्यता दी है। इनमें तमिलनाडु में तीन आर्द्रभूमि स्थल (करीकिली पक्षी अभयारण्य, पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट और पिचवरम मैंग्रोव), मिजोरम में एक (पाला आर्द्रभूमि) और मध्य प्रदेश में एक आर्द्रभूमि स्थल (साख्य सागर) शामिल हैं।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

रामसर सूची का उद्देश्य ‘आर्द्रभूमि के एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय तन्त्र (नेटवर्क) को विकसित करना और सुरक्षित बनाए रखना है जो वैश्विक जैविक विविधता को संरक्षित करने और सुरक्षित रखने के साथ ही मानव जीवन की अपने इकोसिस्‍टम के घटकों, प्रक्रियाओं और लाभों के रखरखाव के माध्यम से सहेजे रखने के लिए’ भी महत्वपूर्ण हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *