बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए

Bitcoin से पैसे कैसे कमाए

बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरंसी है अर्थात बिटकॉइन एक ऐसी करेंसी है जिसे ना छु सकते हैं और ना ही इस पर सरकार का कोई कंट्रोल होता है ।
सरकारा का कंट्रोल ना होने के कारण ही इसका प्राइस तेजी से घटता और बढ़ता रहता है इसी कारण से ही लोग बहुत कम समय में ही बिटकॉइन से पैसे कमा लेते हैं।

बिटकॉइन क्या है what is bitcoin in Hindi

बिटकॉइन एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है बिटकॉइन को कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु निर्मित किया गया है
Bitcoin की शुरुआत 2009 में की गई थी इसे भविष्य की करेंसी भी कहते हैं। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है। यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर होती है। अगर आपके पास बिटकॉइन है तो आप आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद और बेच सकते है।

बिटकॉइन कैसे खरीदें?

1. Coinswitch app से बिटकॉइन खरीद कर पैसे कमाए

यह इंडिया का विश्वसनीय और बिटकॉइन से पैसे कमाने का बहुत अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बिना किसी चार्ज के पैसे डिपाजिट भी कर सकते हैं और buy sell कर सकते हैं और जीते हुए पैसों को बिना किसी चार्ज के विड्रोल कर सकते हैं। Coinswitch app में बिटकॉइन और दूसरी करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

2. Coindcx Go से बिटकॉइन खरीद कर पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन में अगर आप किसी कोड कोई यूज़ करके अपना अकाउंट बनाते हो तो इसमें आपको ₹100 का बिटकॉइन फ्री मिलता है यह एप्लीकेशन शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में भी किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता और यह एकदम की सुरक्षित है।

Bitcoin इस्तेमाल करने के नुकसान

1. बिटकॉइन अकाउंट अगर कभी hack हो जाता है तो अपने बिटकॉइन को वापस लाने में आपकी हेल्प कोई नहीं कर पाएगा सरकार भी नहीं
2. बिटकॉइन रिस्की है क्योंकि इस पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता है इसलिए इसकी कीमतें बढ़ती घटती रहती है इसलिए इसमें फायदा होता है तो वहीं भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
3. बिटकॉइन की कीमतो का आंकलन stick नहीं होता है.

बिटकॉइन खरीदने के फायदे

1. Bitcoin से आप बहुत कम समय में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
2. Bitcoin को आप इस दुनिया में कहीं भी और कभी भी use कर सकते हैं।
3. बिटकॉइन का ट्रांजैक्शन चार्ज बहुत कम होता है।
4. बिटकॉइन अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होता है इसे आप जब चाहोगे तब इसका यूज कर पाओगे
5. Bitcoin long-term user के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *